मुंबई : चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेटप्रेमियों के लिये एमआरएफ का फैन इंगेजमेंट एप राइड अलांग …क्रिकेट फैन एप लांच किया.
एमआरएफ मार्केटिंग के कार्यकारी उपाध्यक्ष कोशी के वर्गीस ने कहा , पिछली बार विश्व कप भारत में हुआ था लेकिन इस बार क्रिकेटप्रेमी लाइव एक्शन नहीं देख सकेंगे. एमआरएफ उन्हें स्टेडियम के भीतर का अहसास देना चाहता था लिहाजा यह एप शुरु किया.