नयी दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने हाल में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण और इसके फलस्वरुप आये नतीजों पर आज गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि क्रिकेट की विश्वसनीयता बरकरार रखना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और ऐसा नहीं होने पर क्रिकेटर अपने प्रशंसकों का सम्मान खो सकते हैं. आईपीएल के छठे सत्र में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी प्रकरण के सामने आने के बाद बीसीसीआई की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे थे.इस प्रकरण के कारण एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई अध्यक्ष पद से किनारा करना पड़ा. यहां तक कि बम्बई उच्च न्यायालय ने बोर्ड द्वारा इस प्रकरण की जांच के लिये गठित दो सदस्यीय पैनल की जांच को ‘गैरकानूनी और असंवैधानिक’ करार दे दिया.
द्रविड़ ने ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘इस तरह की चीजों से मदद नहीं मिलेगी, जब हम अखबारों के पिछले पन्नों के बजाय पहले पन्नों की सुर्खियों में हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘काफी सारे प्रशंसक और काफी सारे लोग हैं जो इस खेल का बहुत सम्मान करते हैं और इन प्रशंसकों की वजह से ही हम क्रिकेटर के तौर पर यहां पर मौजूद हैं. प्रशासक भी यहां प्रशसंकों और क्रिकटरों की वजह से ही हैं इसलिये खेल या बोर्ड या यहां तक कि सरकार की विश्वसनीयता भी महत्वपूर्ण है, भले ही आप कुछ भी करो.अगर आपकी जिंदगी सार्वजनिक है तो यह काफी अहम है. ’’द्रविड़ ने कहा, ‘‘इससे क्रिकेटरों के प्रति सम्मान और प्यार कुछ कम हो सकता है और मुङो लगता है कि अगर यह होना है तो देश में क्रिकेट के लिये यह सचमुच बहुत दुखद है. ’’