नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर जोंटी रोड्स ने विश्व कप क्रिकेट विश्लेषक के तौर पर याहू इंडिया के साथ करार किया है. रोड्स याहू पर विश्व कप कवरेज का गहन विश्लेषण करेंगे. इस पर याहू यूजर्स जोंटी से लाइव बातचीत कर सकेंगे और सवाल भी पूछ सकेंगे.
जोंटी ने इस बारे में कहा , भारत में क्रिकेट को लेकर काफी हाइप होती है. याहू क्रिकेट भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में काफी लोकप्रिय है और मुझे इससे जुडकर बहुत खुशी हो रही है.