विश्व क्रिकेट में भारत की धाक कभी कम होने वाली नहीं है. चाहे टेस्ट की बात हो या वनडे या फिर टी-20 की सभी प्रारूपों में भारतीय खिलाडियों ने अपना लोहा मनवाया है. आज दुनिया में न केवल भारतीय क्रिकेटर छाये हुए हैं बल्कि भारतीय मूल के खिलाडियों ने भी विदेशों में रहते हुए अपना छाप छोड़ा है. भारत को अगर क्रिकेटरों का पौधशाला कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी.
Advertisement
भारतीय मूल के ये पांच क्रिकेटर जो भारत के लिए कभी नहीं खेले
विश्व क्रिकेट में भारत की धाक कभी कम होने वाली नहीं है. चाहे टेस्ट की बात हो या वनडे या फिर टी-20 की सभी प्रारूपों में भारतीय खिलाडियों ने अपना लोहा मनवाया है. आज दुनिया में न केवल भारतीय क्रिकेटर छाये हुए हैं बल्कि भारतीय मूल के खिलाडियों ने भी विदेशों में रहते हुए अपना […]
मैं पांच वैसे भारतीय मूल के खिलाडियों की चर्चा आपसे करने जा रहा हूं, जिसने भले की भारत के लिए कभी नहीं खेला, लेकिन विदेशी टीमों की ओर से खेल कर कई अहम मुकाम को छूआ है.
मोनटी पनेसर – मोनटी पनेसर इंग्लैंड टीम के टॉप स्पिनर रह चुके हैं. वह पहले सिख खिलाड़ी हैं जिसे इंग्लैंड टीम में जगह दिया गया. पनेसर के माता पिता भारतीय मूल के हैं. जो 1970 के में इंग्लैंड जा बसे थे. पनेसर इंग्लैंड टीम के सबसे सफल स्पिनर रहे हैं. पनेसर की खासियत रही है कि वह अपने आंगुलियों के बल पर गेंद को स्पिन कराने में सक्षम थे. अपने जमाने के महान खिलाड़ी रहे डंकन फ्लेचर ने उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा स्पिनर बताया था.
पनेसर ने इंग्लैंड की ओर से कुल 50 टेस्ट और 26 वनडे मैच खेले. टेस्ट मैच में उन्होंने 167 विकेट झटके, जिसमें बेस्ट बॉलिंग करते हुए 12 बार पांच विकेट लिया और दो बार दस विकेट झटके.
नासिर हुसैन – नासिर हुसैन का जन्म भारत के मद्रास में हुआ था. हुसैन के पिता भारतीय और मां इंग्लैंड के थे. नासिर हुसैन लंबे समय तक इंग्लैंड टीम का नेतृत्व किया है. हुसैन ने इंग्लैंड के लिए 45 टेस्ट मैचों में कप्तानी की.हुसैनइंग्लैंड के चौथे बेस्ट टेस्ट कप्तान साबित हुए. उन्होंने 45 में से 17 मैचों में टीम को जीत दिलायी.
हालांकि हुसैन अपने क्रिकेट कैरियर के आखिरी पड़ाव में सबसे अधिक विवादित खिलाड़ी साबित हुए. उनकी कप्तानी में 2003 विश्व कप में इंग्लैंड लीग मैच में ही बाहर हो गया था. इसके बाद उनपर कप्तानी छोड़ने का दबाव बढ़ने लगा.
दीपक पटेल – न्यूजीलैंड के पूर्व मध्यमक्रम के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक बॉलर दीपक पटेल भारतीय मूल के क्रिकेटर थे. जिसने भारत के लिए तो नहीं खेला, लेकिन न्यूजीलैंड के लिए एक फेमस खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 37 टेस्ट और 75 वनडे मैच खेले.
शिवनारायण चंद्रपाल – वेस्टइंडीज टीम के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपाल आज विश्व क्रिकेट में अपना स्थान बना लिया है. उन्होंने क्रिकेट कैरियर में कई रिकार्ड अपने नाम किये हैं. चंद्रपाल पहले इंडो-कैरेबियन खिलाड़ी हैं जिसने 100 टेस्ट मैच खेले हैं. चंद्रपाल ने 14 टेस्ट और 16 वनडे मैचों में वेस्टइंडीज के लिए कप्तानी भी की है.
चंद्रपाल ने अभी तक वेस्टइंडीज के लिए 161 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30 शतक और 66 अर्धशतक के साथ 11,776 रन बनाये हैं. इसके अलावा 268 वनडे मैच खेले हैं , जिसमें 11 शतक और 59 अर्धशतक के दम पर 8,778 रन बनाये हैं.
हाशिम अमला – दक्षिण अफ्रीका की ओर से तीहरा टेस्ट सेंचुरी जमाने वाले हाशिम अमला भारतीय मूल के क्रिकेटर हैं. अमला का जन्म भारतीय मूल के अफ्रीकन परिवार में हुआ. अमला का भारत के गुजराती परिवार से जुड़ाव रहा है. अमला ने दक्षिण अफ्रीका टीम को कई अहम मैच जीताये.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से अमला ने 82 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 23 शतक और 28 अर्धशतक के साथ 6,757 रन बनाये हैं. उनका उच्चतम स्कोर 311 रन रहा है. इसके अलावा 103 वनडे मैच में खेले हैं, जिसमें 17 शतक और 25 अर्धशतक के साथ 4,946 रन बनाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement