सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने आज भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में 117 रन की पारी के साथ टेस्ट श्रृंखला में लगातार चार शतक लगाया है. इस कारनामे के साथ ही स्िमथ ने महान बल्लेबाज सर डान ब्रैडमैन और दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर जाक कैलिस के रिकार्ड की बराबरी कर ली है.
कप्तान के रुप में पहली श्रृंखला खेल रहे स्मिथ के लिए यह श्रृंखला शानदार रही और वह अब 26 मैचों में आठ शतक जड़ चुके हैं. स्मिथ ब्रैडमैन और कैलिस सहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज हैं.
स्मिथ ने इससे पहले एडिलेड (नाबाद 162), ब्रिसबेन (133) और मेलबर्न (192) में भी शतकीय पारियां खेली थी. ब्रैडमैन ने यह रिकार्ड 1931-32 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था जबकि कैलिस ने 2003-04 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस रिकार्ड की बराबरी की थी.स्मिथ श्रृंखला में अब तक 139.6 की औसत से 698 रन बना चुके हैं.
भारत के खिलाफ किसी श्रृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में वह ब्रैडमैन (715) और रिकी पोंटिंग (706) के बाद दूसरे स्थान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया अगर चौथे टेस्ट में दोबारा बल्लेबाजी करता है तो स्मिथ को ब्रैडमैन का रिकार्ड तोडने का मौका मिल सकता है जो उन्होंने पांच मैचों की श्रृंखला के दौरान बनाया था.