Advertisement
भारत व श्रीलंका के बीच फाइनल आज
फाइनल में खेल सकते हैं कप्तान एमएस धौनी पोर्ट ऑफ स्पेनः मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से वेस्टइंडीज त्रिकोणीय शृंखला टूर्नामेंट से बाहर हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इसके फाइनल में खेल सकते हैं. हालांकि इस त्रिकोणीय शृंखला में नाटकीय ढंग से वापसी करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम […]
फाइनल में खेल सकते हैं कप्तान एमएस धौनी
पोर्ट ऑफ स्पेनः मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से वेस्टइंडीज त्रिकोणीय शृंखला टूर्नामेंट से बाहर हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इसके फाइनल में खेल सकते हैं. हालांकि इस त्रिकोणीय शृंखला में नाटकीय ढंग से वापसी करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत भारतीय टीम फाइनल में गुरुवार को श्रीलंका को हरा कर एक और खिताब अपने नाम करना चाहेगी. धौनी की उपलब्धता पर फैसला टॉस से पहले किया जायेगा. टूर्नामेंट के पहले चरण में दो मैच हारने के बाद भारत ने दो बोनस अंकों के साथ वापसी करते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
धौनी की गैर मौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने कठिन दौर का बखूबी सामना करके भारत की मोरचे से अगुवाई की. चार में से दो मैच जीत कर भारत शीर्ष टीम के रूप में फाइनल में पहुंचा. गुरुवार के मैच के लिए भारत का टीम संयोजन कमोबेश समान ही होगा. यदि धौनी फिट घोषित होते हैं, तो मुरली विजय को बाहर रहना होगा. वैसे कोहली या धौनी में से कोई विजयी संयोजन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा. दूसरी ओर श्रीलंका की उम्मीदें एक बार फिर माहेला जयवर्द्धने और कुमार संगकारा पर टिकी होंगी.
टीमें
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, अंबाती रायडु, मुरली विजय, शमी अहमद, विनयकुमार.
श्रीलंका : एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), कुशल परेरा, उपुल थरंगा, कुमार संगकारा, लाहिरु थिरिमाने, माहेला जयवर्द्धने, जीवन मंेडिस, अजंता मेंडिस, दिनेश चांदीमल, नुआन कुलाशेखरा, लसिथ मलिंगा, सचित्रा सेनानायके, रंगना हेराथ, दिलहारा लोकुहेटिगे और शामिंदा इरांगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement