रोहतक : मोहित शर्मा और आशीष हुड्डा की धारधार गेंदबाजी से हरियाणा ने आज यहां रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मैच के चौथे और अंतिम दिन महाराष्ट्र को 53 रन से हराकर छह अंक हासिल किए.
कम स्कोर वाले इस मैच में 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र की टीम मोहित (45 रन पर पांच विकेट) और आशीष (40 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने 39.2 ओवर में 154 रन पर ढेर हो गई.
महाराष्ट्र की ओर से राहुल त्रिपाठी ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि केदार जाधव ने 29 और हर्षद खादीवले ने 26 रन की पारी खेली. पिछले मैच में पंजाब के हाथों 120 रन से शिकस्त झेलने वाली हरियाणा की टीम ने पहली पारी में 136 रन बनाए थे लेकिन महाराष्ट्र को 105 रन पर समेट दिया था. हरियाणा दूसरी पारी में भी 176 रन ही बना सका जिससे महाराष्ट्र को 208 रन का लक्ष्य मिला था.

