सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत का कारण बनी गेंद फेंकने वाले सीन एबट मैदान पर वापसी को तैयार हैं. एबट को आज न्यू साउथवेल्स टीम में शामिल किया गया.
ऐसी आशंका थी कि उस हादसे के सदमे के कारण एबट शायद फिर खेल नहीं पायेंगे. उन्हें हालांकि मंगलवार से क्वींसलैंड के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच के लिये 12 सदस्यीय टीम में चुना गया. एबट ने पिछले सप्ताह ह्यूज के अंतिम संस्कार में भाग लिया था. क्रिकेट जगह ने उस हादसे के बाद इस 22 वर्षीय तेज गेंदबाज के साथ सहानुभूति जताई थी.