14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व कप में ओपनिंग करना चाहते हैं रोबिन उथप्पा

बेंगलूर : विश्व कप 2015 के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों में चुने जाने के बाद अंतिम 15 में जगह बनाने की उम्मीद करने वाले कर्नाटक के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने आज कहा कि वह भारत की तरफ से पारी का आगाज करना पसंद करेंगे लेकिन उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किये जाने पर […]

बेंगलूर : विश्व कप 2015 के लिए 30 संभावित खिलाड़ियों में चुने जाने के बाद अंतिम 15 में जगह बनाने की उम्मीद करने वाले कर्नाटक के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने आज कहा कि वह भारत की तरफ से पारी का आगाज करना पसंद करेंगे लेकिन उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किये जाने पर कोई आपत्ति नहीं है.

उथप्पा ने कहा, मेरा पहली पसंद सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलना है लेकिन विकेट कीपर रहते हुए मुझे फिनिशर की भूमिका निभाने में कोई दिक्कत नहीं है. यदि मुझे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना जाता है तो दो तीन अन्य खिलाड़ियों के लिए भी जगह बनेगी लेकिन सब कुछ चयनकर्ताओं पर निर्भर है. उथप्पा ने कहा कि उन्हें अंतिम 15 खिलाड़ियों में जगह बनाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर मुझे पूरी उम्मीद है.

मैंने पिछले दो सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाये. जहां तक वनडे का सवाल है तो मुझे अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास है. इसलिए मैं निश्चित रूप से इस मौके के लिए तैयार हूं. यह बल्लेबाज सात दिसंबर से होने वाले रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा, मैं रणजी ट्राफी मैचों में खेलने के मौके का उपयोग अपने कौशल को निखारने और आत्मविश्वास का स्तर बढाने के लिये करुंगा. ह्णह्ण उथप्पा से उनकी बल्लेबाजी में प्रवीण आमरे के प्रभाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, प्रवीण सर ने मेरी तकनीक में थोडा बदलाव किया जिससे मैं अपनी तकनीक को बेहतर तरीके से समझने लगा हूं. मैं सीधे बल्ले से अधिक खेलने लगा हूं और मैंने बल्लेबाजी करते हुए अपने शरीर के मूवमेंट को भी व्यवस्थित किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें