नयी दिल्लीःस्पेशल सेल ने शिल्पा और राज कुंद्रा को क्लीन चिट दे दी है. हालांकि राजस्थान रॉयल्स अब भी जांच के दायरे में है.
गौरतलब है कि आईपीएल 6 में शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा पर मैंच में सट्टेबाजी का आरोप लगा था. शिल्पा ने इन आरोपों को खारिच करते हुए कहा कि मुझे क्रिकेट पसंद है इसलिए मैं इससे जुड़ी हूं. मैं किसी प्रकार से सट्टेबाजी से नहीं जुड़ी हूं. राजस्थान रायल्स के तीन खिलाड़ियों पर भी फिक्सिंग का आरोप लगा है जिनमें अजीत चंदीला, रहाणे और श्रीसंत के नाम सामने आये.