किंग्सटन: चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला खेलने यहां पहुंच गयी.
ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने ट्विटर पर लिखा ,जमैका में तेज धूप खिली है. यहां क्रिकेट प्रेमियों ने हमारा स्वागत किया. जगह जगह उसैन बोल्ट के पोस्टर लगे हैं. भारत को पहले तीन मैच जमैका में और बाकी त्रिनिदाद में खेलने हैं.
टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, अमित मिश्रा और आर विनय कुमार.