मुंबई : मुंबई की चयन समिति ने रोचक फैसला करते हुए 14 वर्षीय अरमान जाफर को रणजी ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल करने का फैसला किया है, जबकि उनके चाचा और दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर भी इस सूची में शामिल हैं.
चाचा और भतीजे की यह जोड़ी अब एक साथ उस टीम के लिए ट्रेनिंग करेगी, जिसमें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. तेंदुलकर टेस्ट श्रृंखला के लिए दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले कुछ प्रथम श्रेणी मैच खेलना चाहेंगे.
अरमान को अब महान खिलाड़ी तेंदुलकर के अलावा घरेलू क्रिकेट के सबसे कुशल बल्लेबाजों में से एक अपने चाचा वसीम के साथ ट्रेनिंग का मौका मिलेगा. उन्हें नेट्स पर धवल कुलकर्णी और जहीर खान जैसे गेंदबाजों का सामना करने का मौका भी मिल सकता है.