उत्तराखंड में बाढ़ पीड़ितों की मुसीबतों के गवाह रहे क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का फैसला किया है. भारत के इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ने 10 लाख रुपये की सहायता देने का फैसला किया है जिसका इस्तेमाल इस त्रसदी के पीड़ियों की भलाई के लिए किया जाएगा.
हरभजन ने आज कहा, ‘‘मैंने 10 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है. इसका एक हिस्सा प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा और बाकी हिस्सा पंजाब सरकार के राहत कोष में जाएगा.’’ भारत के उभरते हुए स्टार खिलाड़ी शिखर धवन पहले ही चैम्पियन्स ट्राफी में मैन आफ द सीरीज के अपने पुरस्कार को उत्तराखंड त्रसदी के पीड़ितों को समर्पित कर चुके हैं लेकिन हरभजन पहले क्रिकेटर हैं जो प्रभावित लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं. इस क्रिकेटर की पीड़ितों से सहानुभूति है क्योंकि वह स्वयं भी कुछ दिनों तक जोशीमठ में फंसे रहे.
हरभजन और उनके परिवार के सदस्य हेमकुंड साहिब जा रहे थे और भूस्खलन से सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण जोशीमठ में फंस गए. यह क्रिकेटर अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ आईटीबीपी के शिविर में रहा जहां वह भारतीय सेना के निस्वार्थ भाव से किए काम से काफी प्रभावित हुए. हरभजन और उनके परिवार के सदस्यों को अंतत: पठानकोट स्थित 205 सेना उड्डयन स्क्वाड्रन ने सुरक्षित निकाला.