14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गावस्‍कर ने मयप्पन के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई की मांग की, श्रीनिवासन पर उठाये सवाल

मेलबर्न : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने आइपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी गुरुनाथ मयप्‍पन पर कड़ी कार्रवाई करने की वकालत कीहै. उन्‍होंने एक भारतीय न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि गुरुनाथ मयप्‍पन ने क्रिकेट को बदनाम करने की कोशिश की है इसलिए उनपर सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए. गावस्‍कर ने […]

मेलबर्न : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने आइपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी गुरुनाथ मयप्‍पन पर कड़ी कार्रवाई करने की वकालत कीहै. उन्‍होंने एक भारतीय न्‍यूज चैनल से बातचीत में कहा कि गुरुनाथ मयप्‍पन ने क्रिकेट को बदनाम करने की कोशिश की है इसलिए उनपर सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए.

गावस्‍कर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मुद्गल समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए मयप्‍पन को दोषी माना है. उनपर सटोरियों के साथ संपर्क होने का आरोप है. इस लिए मेरा मानना है कि इस मामले में उनके साथ कोई नरमी नहीं दिखानी चाहिए और उनपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

गावस्कर ने मेलबर्न में कहा, मयप्पन के खिलाफ कानून को अपना पूरा काम करना चाहिए. श्रीनिवासन को यह बताना होगा कि यदि वह जानते थे कि खिलाड़ी फिक्सिंग में लिप्त हैं तो उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की. गावस्कर ने कहा कि मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी के खिलाफ शून्य सहिष्णुता की नीति होनी चाहिए और यदि कोई खिलाड़ी गलत कामों में भागीदार रहने का दोषी पाया जाता है तो उसे जेल भेजना चाहिए और रिकार्डों की किताबों से उससे जुडी सामग्री हटा देनी चाहिए.
गावस्कर ने कहा, न्यूजीलैंड में सट्टेबाजी को लेकर नया कानून बना है जिसमें कहा गया है कि दोषी खिलाड़ी को जेल भेजा जाएगा. भारत में भी इसी तरह का कानून होना चाहिए. इस पूर्व कप्तान ने कहा कि सरकार को भारत में सट्टेबाजी को वैध बनाने के बारे में विचार करना चाहिए.
गावस्कर ने कहा, काले धन के जरिये बहुत अधिक सट्टेबाजी होती है. लेकिन यदि आप सट्टेबाजी की आधिकारिक दुकान खोल देते हो फिर इससे सरकार की भी कमाई होगी. यह एक तरह से रोक लगाने का तरीका है. यदि किसी को अवैध तरीके से सट्टा लगाना है तो वह ऐसा करेगा. सरकार को सट्टेबाजी को वैध करने के बारे में सोचना चाहिए. भारतीय टीम के आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बारे में गावस्कर ने कहा कि भारत को यहां कड़ी चुनौती का सामना करना होगा.
उन्होंने कहा, भारतीय खिलाडियों को धैर्य रखना होगा. उन्हें अति उत्साही शॉट लगाने से बचना होगा. यह टी20 या वनडे अंतरराष्ट्रीय नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई पिचें बल्लेबाजी के लिये सर्वश्रेष्ठ होती है लेकिन खिलाड़ी को संयम रखना होगा.
इस बीच गावस्कर ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी फोटो को लेकर चुटकी भी ली. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने यह फोटो विश्व कप और बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ खिंचवायी है. गावस्कर ने कहा, जब फोटो खिंचवायी जा रही थी तो मैंने देखा कि मोदी ने विश्व कप ट्रॉफी पकड रखी है. एबॉट ने बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी पकड रखी थी. मैंने प्रधानमंत्री से कहा कि आपने सही ट्रॉफी पकडी थी. हम अगले साल इसे ही चाहते हैं. भारत के पास बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी पहले से है. हमें अभी इसकी जरुरत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें