कार्डिफ: श्रीलंका के आक्रामक सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान का कल भारत के खिलाफ आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में मांसपेशियों में खिंचाव हो गया जिससे वह 28 जून से वेस्टइंडीज में शुरु होने वाली आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला में नहीं खेलेंगे.
भारत के खिलाफ कल दूसरे सेमीफाइनल में बल्लेबाजी करते हुए दिलशान की मांसपेशियों में तब खिंचाव आ गया जब वह लेग साइड में गेंद फ्लिक करने की कोशिश कर रहे थे.
श्रीलंकाई टीम के प्रवक्ता के अनुसार दिलशान के स्कैन में पता चला है कि उन्हें ‘दूसरी डिग्री का टीयर’ हुआ है और उन्हें इससे उबरने के लिये चार से छह हफ्ते के आराम की सलाह दी गयी है.
दिलशान की जगह टीम में शामिल किये जाने वाले खिलाड़ी की घोषणा आज किये जाने की उम्मीद है. श्रीलंकाई ए टीम के एक खिलाड़ी को उनकी जगह टीम में जगह मिल सकती है, जो अभी कैरेबियाई दौरे पर है.त्रिकोणीय श्रृंखला में मेजबान वेस्टइंडीज के अलावा तीसरी टीम भारत है.