21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग में बड़ा खुलासा, बड़े खिलाड़ी थे सटोरियों के संपर्क में

मुंबई : आइपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामला एक बार फिर चर्चाओं में है. इस मामले में जांच कर रही ज‍िस्‍टस मुद्गल कमेटी ने सोमवार को सुप्रीम को अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में मुद्गल कमेटी ने एक बड़ा खुलासा किया है. जांच रिपोर्ट के अनुसार एक बड़े भारतीय खिलाड़ी सटोरियों के संपर्क में था. […]

मुंबई : आइपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग मामला एक बार फिर चर्चाओं में है. इस मामले में जांच कर रही ज‍िस्‍टस मुद्गल कमेटी ने सोमवार को सुप्रीम को अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में मुद्गल कमेटी ने एक बड़ा खुलासा किया है.

जांच रिपोर्ट के अनुसार एक बड़े भारतीय खिलाड़ी सटोरियों के संपर्क में था. हालांकि रिपोर्ट में खिलाड़ी के नामों का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन इतना साफ किया गया है कि वह खिलाड़ी 2011 वर्ल्‍ड कप की विजयी टीम का सदस्‍य था. हालांकि वह खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए नियमित रूप से नहीं खेलता था और अब वह भारतीय टीम का हिस्‍सा नहीं है. इस खिलाड़ी के बारे में बताया जा रहा है कि पीछले साल आइपीएल में उसे अधिक बोली लगाकर खरीदा गया था.

रिपोर्ट में खिलाड़ी के नाम का जिक्र नहीं किया गया है बल्कि नंबर का जिक्र किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि इस मामले में आइपीएल की टीम राजस्‍थान रॉयल और चेन्‍नई सुपर किंग के खिलाड़ी नहीं है.

मुद्गल कमेटी के इस खुलासा के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम के खिलाड़ी संदेह के घेरे में हैं. इधर मुद्गलकमेटीकी रिपोर्ट सामने आने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल के चेयरमैन एन श्रीनिवासन की परेशानी एक बार फिर बढ़ गयी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट 10 नवंबर को संज्ञान लेगी.
* स्‍पॉटफिक्सिंगमामला सामने आने के बाद श्रीनिवासनकोदेना पड़ा था इस्‍तीफा
एन श्रीनिवासन के दामान गुरुनाथ मयप्पन पर यह आरोप लगा था कि वे सट्टेबाजी में शामिल है, जिसके बाद से श्रीनिवासन के बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर विवाद शुरू हो गया था और स्थिति यहां तक पहुंच गयी थी कि श्रीनिवासन को अपना कार्यभार जगमोहन डालमिया को सौंपना पड़ा था. उस वक्त उनकी भूमिका पर सवाल उठाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें