पोर्ट ऑफ स्पेन : खबर है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाडियों के बीच चल रहा वेतन विवाद खत्म होने के कगार पर है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरुन ने भले ही पिछले सप्ताह बोर्ड की बैठक के बाद तल्ख रुख अपनाया हो लेकिन ऐसी खबरें हैं कि सदस्यों ने खिलाडियों के भुगतान विवाद को खत्म करने के लिये समझौता तैयार कर लिया है.
समझा जाता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन क्रिकेटरों के अनुबंध पर नये सिरे से बातचीत करेंगे और खिलाडियों को भी भुगतान से जुडे मसलों पर बोलने का मौका मिलेगा. इसके अलावा प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रमुख वावेल हाइंड्स भी पद पर बने रहेंगे. कैमरुन ने हालांकि खिलाडियों के बर्ताव की अभी भी आलोचना करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर इसे गैर जिम्मेदाराना बताया.
बीसीसीआइ ने दौरा बीच में छोडने के लिये वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से 250 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है. दक्षिण अफ्रीका में भी ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वेस्टइंडीज टीम दिसंबर में दौरे के लिये नहीं आयेगी या दोयम दर्जे की टीम भेजी जायेगी लेकिन ताजा घटनाक्रम से उम्मीद बंधी है कि कैरेबियाई खिलाड़ी अपनी गलती सुधारकर मैदान पर लौटेंगे.