जमशेदपुर : मध्यक्रम के बल्लेबाज सौरभ तिवारी छह नवंबर से कोलकाता में शुरु हो रहे विजय हजारे वनडे लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड के कप्तान होंगे.
टीम में एकमात्र नया चेहरा मोहम्मद सरफराज अशरफ होंगे. झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने आज यहां टीम का ऐलान किया. झारखंड को पहला मैच नौ नवंबर को त्रिपुरा से खेलना है.
टीम : सौरभ तिवारी (कप्तान), ईशांक जग्गी, इशान किशन, विराट सिंह, कुमारो देवव्रत, विशाल सिंह, शाहबाज नदीम, राहुल शुक्ला, रितुराज सिंह, जसकरण सिंह, समर कादरी, विकास सिंह, मोहम्मद सरफराज अशरफ, रमीज नेमत और एस पी गौतम.