नयी दिल्ली: बीसीसीआई आईपीएल के छठे सत्र में हुए विवादों पर विस्तृत जांच रिपोर्ट जमा करने के लिये उच्चतम न्यायालय से और समय मांग सकता है.
बीसीसीआई कार्यसमिति के सदस्य इस मामले में एकमत थे कि उच्चतम न्यायालय को दी जाने वाली रिपोर्ट बेहतर तरीके से तैयार करने के लिये उन्हें और समय की जरुरत है.
बीसीसीआई के एक वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यसमिति के सदस्य ने प्रेस ट्रस्ट से कहा ,‘‘ हमारे वकील उच्चतम न्यायालय से कुछ और समय देने का अनुरोध करेंगे क्योंकि हमारी जांच अभी किसी तार्किक नतीजे पर नहीं पहुंची है. हमें रिपोर्ट जमा करने में कुछ और समय लगेगा.’’न्यायमूर्ति बी एस चौहान और दीपक मिश्र की पीठ ने पिछले महीने बीसीसीआई को 15 दिन के भीतर रिपोर्ट जमा करने के लिये कहा था.न्यायालय ने उनसे दोषी टीमों और खिलाड़ियों को रिपोर्ट के आधार पर नामजद करने के लिये कहा था.
उन्होंने कहा ,‘‘ चूंकि उच्चतम न्यायालय ढीले रवैये के लिये बीसीसीआई की आलोचना कर चुका है लिहाजा सदस्यों का मानना है कि हमें रिपोर्ट जमा करने से पहले सभी पहलुओं को शामिल करना होगा. यदि आप घटनाओं को देखें तो 15 दिन विस्तृत जांच के लिये काफी नहीं है. रिपोर्ट विस्तृत होनी चाहिये.’’