कोलंबो : सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला के शतक तथा गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 75 रनों की बड़ी जीत दर्ज की. अमला ने 130 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का की मदद से 109 रन बनाये. उन्होंने कप्तान एबी डिविलियर्स (75) के साथ तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की.
पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 304 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में श्रीलंका की टीम 40.3 ओवर में 229 रन पर आउट हो गयी. जब तक कुमार संगकारा (88) क्रीज पर थे तब तक मैच जीवंत लग रहा था. उनके आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका को जीत दर्ज करने में देर नहीं लगी. लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने तीन विकेट लिये.