10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया

लंदन : गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन के बाद इमरान फरहत और मोहम्मद हफीज के अर्धशतक से पाकिस्तान ने चैम्पियन्स ट्राफी से पूर्व एकदिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में आज यहां दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया दिया. फरहत ने 56 रन की पारी खेलने के अलावा हफीज (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 […]

लंदन : गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन के बाद इमरान फरहत और मोहम्मद हफीज के अर्धशतक से पाकिस्तान ने चैम्पियन्स ट्राफी से पूर्व एकदिवसीय अभ्यास क्रिकेट मैच में आज यहां दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हराया दिया.

फरहत ने 56 रन की पारी खेलने के अलावा हफीज (54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी भी की जिससे पाकिस्तान ने 203 रन के लक्ष्य को 27 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 207 रन बनाकर हासिल कर लिया.

पाकिस्तान के अन्य बल्लेबाज हालांकि अभ्यास के इस मौके का पूरी तरह से फायदा नहीं उठा पाए. असद शाफिक (17) और नासिर जमशेद (13) नाकाम रहे जबकि कप्तान मिसबाह उल हक ने 27 जबकि उमर अमीन ने 27 रन की नाबाद पारी खेली.

इससे पहले असद अली और वहाब रियाज की तूफानी गेंदबाजी से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट पर 202 रन पर रोक दिया.

अली और रियाज ने केनिंगटन ओवल की तेज गेंदबाजी की अनुकूल पिच का पूरा फायदा उठाते हुए 30-30 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए जिससे दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये. जुनैद खान ने इन दोनों का अच्छा साथ निभाते हुए 41 रन देकर दो विकेट लिये.

दक्षिण अफ्रीका की हालत और खराब हो सकती थी लेकिन रेयान मैकलारेन (55) और पिछले वनडे में हालैंड के खिलाफ नाबाद 150 रन की पारी खेलने वाले जेपी डुमिनी (43) ने आठवें विकेट के लिए 22.3 ओवर में 94 रन जोड़कर टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाया.

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहत खराब रही और उसने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला का विकेट गंवा दिया जिन्हें जुनैद ने पगबाधा आउट किया. अमला खाता भी नहीं खोल पाए.

इसके पास दक्षिण अफ्रीका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और 22 ओवर में उसका स्कोर सात विकेट पर 83 रन हो गया. टीम पर 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन मैकलारेन और डुमिनी ने पारी को संभाल लिया.

असद अली ने मैकलारेन को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा लेकिन यह बल्लेबाज इससे पहले 67 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर चुका था. उन्होंने अपनी पारी में 72 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे.

डुमिनी को जुनैद ने शोएब मलिक के हाथों कैच कराया. डुमिनी ने 91 गेंद की अपनी पारी में सिर्फ एक चौका जड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें