रायपुर: डेविड वार्नर की तूफानी पारी से दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस आईपीएल में अब तक कमजोर साबित हुई दो टीमों के बीच मुकाबले में खुद को अव्वल साबित करते हुए आज यहां पुणे वारियर्स को 15 रन से हराया.
वार्नर ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गये इस पहले मैच में 25 गेंदों पर चार चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत नाबाद 51 रन बनाये. उन्होंने केदार जाधव (19 गेंद पर 25 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिये 35 गेंद पर 63 रन जोड़े. वीरेंद्र सहवाग ने 26 गेंद पर 28 रन बनाये. इससे दिल्ली पांच विकेट पर 164 रन बनाने में सफल रहा.
रोबिन उथप्पा (33 गेंद पर 37 रन) और कप्तान एरोन फिंच (33 गेंद पर 37 रन) ने पहले किवेट के लिये 76 रन जोड़कर पुणो वारियर्स को अच्छी शुरुआत दिलायी लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पायी तथा युवराज सिंह 24 गेंद पर 31 रन के बावजूद वह आखिर में चार विकेट पर 149 रन ही बना पायी. दिल्ली की तरफ से इरफान पठान और उमेश यादव ने दो . दो विकेट लिये.
पुणे की नौवें मैच में सातवीं हार है और वह दिल्ली की जगह अंक तालिका में आखिरी स्थान पर खिसक गया है. दिल्ली ने नौवें मैच में दूसरी जीत दर्ज की जिससे उसके चार अंक हो गये हैं.
उथप्पा ने पावरप्ले में रन बनाने का जिम्मा उठाया जबकि फिंच ने इसके तुरंत बाद पठान के ओवर में तीन चौके जड़कर अपने तेवर दिखाये. ये दोनों बल्लेबाज दसवें ओवर तक लगभग साथ . साथ आगे बढ़ते रहे. अंतर इतना था कि उथप्पा ने चार और फिंच ने पांच चौके लगाये थे. इसके बाद अचानक ही पठान के अगले ओवर में दोनों बल्लेबाजों की एकाग्रता भंग हो गयी. उथप्पा पठान की गेंद फ्लिक करने के प्रयास में गेंद हवा में उछाल दी और उन्मुक्त चंद ने दौड़ लगाकर खूबसूरत कैच लिया. फिंच हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि पठान की जिस गेंद पर उन्हें विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया बल्ला उसके आसपास भी नहीं था. वह शरीर से लगकर गयी थी लेकिन अंपायर ने लंबी अपील पर उंगली उठा दी. युवराज ने शाहबाज नदीम पर चौके से शुरुआत की तथा पठान के अगले ओवर में कवर और प्वाइंट क्षेत्र में दो खूबसूरत चौके लगाये. उन्होंने ल्यूक राइट (18 गेंद पर 19 रन) के साथ 39 गेंदों पर 50 रन की साङोदारी की. अपेक्षित तेजी से रन नहीं बन पाने के कारण रन और गेंद का फासला बढ़ता गया. इसी दबाव में राइट और युवराज ने उमेश के एक ओवर में कैच थमाये. स्टीवन स्मिथ ने आठ गेंद पर नाबाद 17 रन ठोके लेकिन उनकी बारी आने में देर हो गयी थी. दिल्ली की पारी भी उतार चढ़ाव वाली रही. टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे दिल्ली के बल्लेबाजों ने पहले चार ओवर नये स्टेडियम के नये विकेट को समझने में लगाये. अशोक डिंडा (31 रन देकर तीन विकेट) पांचवां ओवर करने के लिये आये और कप्तान माहेला जयवर्धने (17 गेंद पर 12 रन) ने उनकी पहली गेंद कवर के उपर से मारने के प्रयास में कैच थमा दिया.