मुंबई: बेहतरीन फार्म में चल रहे रोबिन उथप्पा का बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिये भारतीय टीम में वापसी तय है क्योंकि चयनसमिति नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उप कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड दौरे से पहले जरुरी विश्राम दे सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला के लिये भी टीम का चयन बुधवार को ही किया जाएगा. आईपीएल सात में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले उथप्पा की बांग्लादेश में होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिये वापसी तय मानी जा रही है जबकि सीनियर सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को इंग्लैंड दौरे के लिये तीसरे सलामी बल्लेबाज के रुप में रखा जा सकता है. गंभीर ने रणजी ट्राफी के पिछले सत्र में 578 रन बनाये थे.
रोहित शर्मा को बांग्लादेश दौरे के लिये टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है. इन दोनों दौरों के लिये कुछ नये चेहरों को टीम में रखा जा सकता है. केरल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और बंगाल के रिद्धिमान साहा को दूसरे विकेटकीपर के रुप में रखा जा सकता है क्योंकि पार्थिव पटेल और दिनेश कार्तिक आईपीएल में फ्लाप रहे हैं.
मुरली विजय, शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणो, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी का टेस्ट टीम में चुना जाना तय है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गंभीर की इंग्लैंड दौरे के लिये रिजर्व सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिये किसी से प्रतिस्पर्धा रहेगी.