मोहाली: लेंडल सिमंस आइपीएल सात के पहले शतकवीर बने जिससे मुंबई इंडियन्स ने यहां किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हराकर प्ले आफ के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा.
सिमंस ने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 61 गेंद में 14 चौकों और दो छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए जिससे 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ने छह गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 159 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की. सिमंस ने माइक हसी (06) के साथ पहले विकेट के लिए 68, अंबाती रायुडू (17) के साथ दूसरे विकेट के लिए 43 और कप्तान रोहित शर्मा (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 37 रन जोडे.
मुंबई की मौजूदा टूर्नामेंट में पंजाब पर यह दूसरी जीत है. टीम ने इससे पहले मुंबई में अपने घरेलू मैदान पर भी पंजाब को तीन मई को पांच विकेट से हराया था. इस जीत से मुंबई के 12 मैचों में पांच जीत से 10 अंक हो गए हैं और उसकी प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदें भी अभी बरकरार हैं. दूसरी तरफ इस हार के बावजूद पंजाब की टीम 12 मैचों में नौ जीत के साथ 18 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है.
इससे पहले पंजाब की टीम आठ विकेट पर 156 रन ही बना सकी. टीम की ओर से कप्तान जार्ज बैली ने सर्वाधिक 39 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज मनन वोहरा ने 36 और शान मार्श ने 30 रन का योगदान दिया.पंजाब की टीम एक समय 11वें ओवर में दो विकेट पर 92 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी लेकिन लेग स्पिनर श्रेयास गोपाल (32 रन पर दो विकेट) ने तीन गेंद के भीतर वोहरा और ग्लेन मैक्सवेल (02) को आउट करके मेजबान टीम की कमर तोड दी जिससे टीम उबर नहीं पाई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम को सिमंस ने तूफानी शुरुआत दिलाई. उन्होंने माइक हसी के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन जोडे जिसमें हसी का योगदान सिर्फ छह रन का रहा.सिमंस ने संदीप शर्मा के पारी के पहले ओवर में ही तीन चौके जडकर अपने तेवर दिखाए. उन्होंने ब्युरन हेंड्रिक्स के ओवर में भी तीन चौके मारे जबकि अक्षर पटेल का स्वागत दो चौकों के साथ किया. सिमंस ने रिषि धवन पर चौका और फिर एक रन के साथ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.पटेल ने हालांकि हसी को बोल्ड करके मुंबई को पहा झटका दिया. हसी ने 13 गेंद में छह रन बनाए.
सिमंस ने शिवम शर्मा पर लांग आन पर पारी का पहला छक्का जडा. मुंबई ने 11वें ओवर में 100 रन का आंकडा छुआ. धवन ने अंबाती रायुडू (17) को आउट करके अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई लेकिन मुंबई को अंतिम आठ ओवर में सिर्फ 45 रन की दरकार थी और उसे यह लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं हुई.
इस बीच मौजूदा टूर्नामेंट में अपना पांचवां मैच खेल रहे सिमंस ने शिवम की गेंद को डीप मिडविकेट पर एक रन के लिए खेलकर 61 गेंद में अपने करियर का पहला शतक पूरा किया.इससे पहले पंजाब के वीरेंद्र सहवाग (17) ने प्रवीण कुमार की पारी की पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जडने के बाद अगले ओवर में कृषमार संतोकी पर भी सीधा छक्का जडकर अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद वह दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हो गए.
अच्छी फार्म में चल रहे वोहरा और टूर्नामेंट में पहला मैच खेल रहे मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 7 . 1 ओवर में 64 रन जोडकर टीम की रन गति बढाई. वोहरा ने संतोकी पर चौके के साथ खाता खोला जबकि जसप्रीत बुमराह पर भी दो चौके मारे. पारी के छठे ओवर में वोहरा और मार्श दोनों ने प्रज्ञान ओझा पर एक एक छक्का जडा जिससे टीम ने पावर प्ले में एक विकेट पर 48 रन बनाए.
खेल आईपीएल लीड मुंबई तीन अंतिम मार्श ने लेग स्पिनर गोपाल पर चौका और छक्का मारा लेकिन संतोकी की गेंद को वह लांग आन पर सीधे पोलार्ड के हाथों में खेल गए. उन्होंने 17 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे.श्रेयास ने अगले ओवर में वोहरा को बोल्ड करने के बाद टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर मैक्सवेल को भी अपनी ही गेंद पर लपकते हुए पंजाब की कमर तोड दी.
रिद्धिमान साहा (03) अंबाती रायुडू के सटीक निशाने का शिकार बनके रन आउट हुए जिससे टीम का स्कोर पांच विकेट पर 105 रन हो गए. इस बीच पंजाब ने नौवें से 15वें ओवर के बीच छह ओवर में सिर्फ 22 रन जुटाए और चार विकेट गंवाए जिससे टीम की रन गति पर भी असर पडा.
प्रवीण ने अक्षर पटेल (06) को पवेलियन भेजकर टीम को छठा झटका दिया. बैली ने संतोकी और बुमराह पर छक्का जडकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. वह पारी के अंतिम ओवर में बुमराह की गेंद पर रायुडू को कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 30 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के मारे. रिषि धवन नौ गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि प्रवीण कुमार ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया. पंजाब की टीम अंतिम 11 ओवर में 71 रन ही जोड पाई.