14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली सबसे अधिक बिकाऊ खिलाडियों की सूची में अकेला भारतीय

नयी दिल्ली : भारतीय बल्लेबाजी स्टार विराट कोहली को ब्रिटेन की पत्रिका ‘स्पोर्ट्सप्रो’ ने ब्रिटिश फार्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन के बाद दूसरा सबसे अधिक बिकाऊ खिलाडी आंका है. यह सूची अगले तीन वर्षों में बाजार की संभावना को देखते हुए पैसे की कीमत, उम्र, घरेलू बाजार, करिश्मा, बाजार में अपील के आधार पर तैयार […]

नयी दिल्ली : भारतीय बल्लेबाजी स्टार विराट कोहली को ब्रिटेन की पत्रिका ‘स्पोर्ट्सप्रो’ ने ब्रिटिश फार्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन के बाद दूसरा सबसे अधिक बिकाऊ खिलाडी आंका है. यह सूची अगले तीन वर्षों में बाजार की संभावना को देखते हुए पैसे की कीमत, उम्र, घरेलू बाजार, करिश्मा, बाजार में अपील के आधार पर तैयार की गयी है. कोहली लंदन स्थित इस पत्रिका में जून अंक में जगह पाने वाले अकेले भारतीय हैं.

कोहली के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिल्ली डेयरडेविल्स की अगुवाई कर रहे केविन पीटरसन ही शीर्ष 50 खिलाडियों की सूची में शामिल दूसरे क्रिकेटर हैं. ब्राजील के फुटबाल स्टार नेमार पिछले दो संस्करणों से सूची में शीर्ष पर थे लेकिन अब वह सातवें स्थान पर खिसक गये हैं. इस सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो चौथे, उसैन बोल्ट छठे, लियोनेल मेसी 11वें, नोवाक जोकोविच 15वें, एंडी र्मे 21वें, रोरी मैकलाराय 24वें, सेबेस्टियन वेटेल 27वें और विक्टोरिया अजारेंका 31वें स्थान पर हैं. कोहली का दूसरे नंबर पर होना निश्चित तौर पर भारतीय खेल प्रेमियों के लिये सम्मान की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें