हैदराबाद : शिखर धवन और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी डेविड वार्नर का अर्द्धशतक की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी. इससे पहलेविराट कोहली ने लंबे इंतजार के बाद आज अपना असली टच दिखाया लेकिन उनकी अर्धशतकीय पारी के बावजूद रायल चैलेंजर्स बेंगलूर आईपीएल सात के मैच में आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह विकेट पर 160 रन ही बना पाया. कोहली ने 41 गेंदों पर 67 रन बनाये. इस बीच उन्होंने युवराज सिंह (21) के साथ तीसरे विकेट के लिये 57 और एबी डिविलियर्स (29) के साथ चौथे विकेट के लिये 61 रन की दो अर्धशतकीय साङोदारियां की. सनराइजर्स की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन देकर दो विकेट लिये. इस सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे आफ स्पिनर परवेज रसूल ने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट लिया.
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे बेंगलूर ने शुरुआती ओवर में ही पार्थिव पटेल (4) का विकेट गंवा दिया जिन्हें भुवनेश्वर कुमार ने पगबाधा आउट किया. क्रिस गेल (20 गेंद पर 14 रन) फिर से अपनी असली रंगत में नहीं दिखे और जब डेरेन सैमी ने दोनों छोर से स्पिन आक्रमण लगाया तो उन पर दबाव बन गया। लेग स्पिनर कर्ण शर्मा की पहली गेंद ही उनके बल्ले का किनारा लेकर लेकर थर्ड मैच पर आसान कैच के रुप में बदल गयी. इससे रन गति प्रभावित हुई और पहले दस ओवर में स्कोर दो विकेट पर 48 रन तक ही पहुंच पाया. युवराज सिंह ( 21) अपनी लय में नहीं दिख रहे थे. उन्होंने रसूल की गेंद लांग आन पर हवा में उठायी लेकिन वह डेल स्टेन के हाथ को चूमती हुई छक्के के लिये चली गयी. इस आफ स्पिनर के अगले ओवर में भी युवराज ने इसी तरह का शाट लगाना चाहा लेकिन इस बार स्टेन ने उसे कैच कर दिया.
कोहली ने इस बीच कर्ण के एक ओवर में दो छक्के जडकर स्कोर बोर्ड को गति प्रदान की और फिर 15वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. इसके अगले ओवर में कोहली ने डिविलियर्स के साथ मिलकर सनराइजर्स के कप्तान सैमी का स्वागत दो छक्कों से किया। इस ओवर में 19 रन बने. कोहली ने इरफान पठान की गेंद भी छह रन के लिये भेजी लेकिन स्विंग लेती अगली गेंद उनके बल्ले पर सही तरह से नहीं आयी और लांग आन पर खडे स्टेन ने फिर से कैच लेने में गलती नहीं की. कोहली ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाये. भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में कोण लेती गेंद पर डिविलियर्स की गिल्लियां बिखेर दी. पांच गेंद के अंदर कोहली और डिविलियर्स के विकेट गंवाने से बेंगलूर की आखिरी दो ओवरों में अधिक रन बटोरने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। इन दो ओवरों में केवल 14 रन बने.