7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित की धुआंधार पारी, मुंबई के आगे रॉयल्‍स पस्‍त

अहमदाबाद: माइकल हसी और लेंडल सिमन्स की शतकीय साझेदारी से मजबूत स्कोर खडा करने वाले मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने अपनी स्पिन तिकडी की करिश्माई गेंदबाजी से राजस्थान रायल्स को सस्ते में ढेर करके आईपीएल सात में आज यहां 25 रन से जीत दर्ज की. सिमन्स ( 51 गेंद पर 62 ) और हसी ( […]

अहमदाबाद: माइकल हसी और लेंडल सिमन्स की शतकीय साझेदारी से मजबूत स्कोर खडा करने वाले मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने अपनी स्पिन तिकडी की करिश्माई गेंदबाजी से राजस्थान रायल्स को सस्ते में ढेर करके आईपीएल सात में आज यहां 25 रन से जीत दर्ज की.

सिमन्स ( 51 गेंद पर 62 ) और हसी ( 39 गेंद पर 56 रन ) ने पहले विकेट के लिये 120 रन जोडकर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे मुंबई को शानदार शुरुआत दिलायी. रोहित ने आखिरी क्षणों में 19 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 रन ठोके जिससे मुंबई तीन विकेट पर 178 रन बनाने में सफल रहा.

रायल्स का इस महत्वपूर्ण मैच में अंजिक्य रहाणो, स्टीवन स्मिथ और प्रवीण ताम्बे जैसे अहम खिलाडियों को विश्रम देने का फैसला गलत साबित हुआ. बडे लक्ष्य के सामने उसका शीर्ष क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. केवल करुण नायर (24 गेंद पर 4न रन ) ही कुछ दमखम दिखा पाये. ब्रैड हाज ( 40 ) और जेम्स फाकनर ( नाबाद 30) ने आठवं विकेट के लिये 69 रन जोडे लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पाये. रायल्स आखिर में आठ विकेट पर 153 रन तक ही पहुंच पाया.

मुंबई की तरफ से आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने 13 रन देकर दो, लेग स्पिनर श्रेयास गोपाल ने 25 रन देकर दो और बायें हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने 30 रन देकर दो विकेट लिये.रायल्स के लिये यह मैच महत्वपूर्ण था. वह अब भी 14 अंक लेकर तीसरे स्थान पर बना हुआ है लेकिन उसके नाम पर 12 मैचों में पांच हार दर्ज हो चुकी हैं. मुंबई ने 11वें मैच में चौथी जीत दर्ज की और आठ अंक के साथ उसने प्लेआफ में पहुंचने की धुंधली उम्मीद बरकरार रखी.

रायल्स ने भारत अंडर 19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद को पहली बार मौका दिया लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये और नौ गेंद पर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गये. ओझा ने हालांकि रायल्स को इससे भी बडा झटका अगले ओवर में दिया जब उन्होंने कप्तान शेन वाटसन ( 5 ) को हसी के हाथों कैच कराया. हसी ने दौड लगाकर यह कैच लिया.

कृषमार सैंटोकी और कीरोन पोलार्ड पर छक्के जडने के अलावा ओझा की गेंदों को भी करारा सबक सिखाने वाले नायर ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से लगभग हर ओवर में एक विकेट निकलता गया. युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ( 2 ), केवोन कूपर ( 5 ), अंकित शर्मा ( 4 ) और स्टुअर्ट बिन्नी ( 2) सभी ने निराश किया. इनमें कूपर का पोलार्ड ने सीमा रेखा पर अविश्वसनीय कैच लपका.

नायर पर दबाव बनना स्वाभाविक था और हरभजन ने इसका फायदा उठाकर उन्हें गलत शाट खेलने के लिये उकसाया. नायर सही टाइमिंग से शाट नहीं लगा पाये और लांग आफ पर कैच दे बैठे. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये.

हाज और फाकनर ने आखिरी ओवरों में कुछ बडे शाट लगाये लेकिन ओवर कम बचे थे जिससे रायल्स का बल्लेबाजी क्रम तय करने का फैसला भी गलत साबित हुआ. हाज ने अपनी 30 गेंद की पारी में तीन छक्के जबकि फाकनर ने 21 गेंद खेलकर एक चौका और दो छक्के लगाये. इन दोनों ने सैंटोकी का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाडा जिन्होंने 50 रन देकर दो विकेट लिये.

इससे पहले मुंबई ने पहले चार ओवर में केवल 21 रन बनाये. फाकनर जब पांचवां ओवर करने के लिये आये तो उसमें 13 रन बने जिसमें सिमन्स के दो चौके भी शामिल हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने इसके बाद स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान दिया और पहले दस ओवर में स्कोर बिना किसी नुकसान के 76 रन तक पहुंचाया.

खेल आईपीएल लीड मुंबई तीन अंतिम हसी ने हमवतन फाकनर पर पारी का पहला छक्का लगाया और फिर अगले ओवर में बायें हाथ के स्पिनर अंकित शर्मा की गेंद भी छह रन के लिये भेजी. इसके बाद उन्होंने इस सत्र का पहला और आईपीएल में 13वां अर्धशतक पूरा किया. सिमन्स ने भी पारी के 13वें ओवर में रजत भाटिया पर डीप मिडमिकेट पर छक्का जडकर टीम का स्कोर तिहाई अंक में पहुंचाने के साथ इस सत्र में दूसरी बार 50 रन की संख्या पार की.

अंकित ने न सिर्फ यह साङोदारी तोडी बल्कि इन दोनों बल्लेबाजों को अपने एक ओवर में पवेलियन भेजकर रायल्स को राहत दिलायी. सिमन्स और हसी दोनों ने ही गेंद हवा में लहराकर कैच थमाये और दोनों के कैच केवोन कूपर ने लिये. सिमन्स ने अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के जबकि हसी ने तीन चौके और दो छक्के लगाये. अंकित रायल्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 23 रन देकर दो विकेट लिये.

कीरोन पोलार्ड (नाबाद 14) और रोहित की जिम्मेदारी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाना था. इन दोनों में रोहित ने लंबे शाट खेलने के अपने कौशल का गजब नजारा पेश किया. उन्होंने पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले केवोन कूपर पर डीप एक्स्ट्रा कवर और धवल कुलकर्णी पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्के जडे और जब फाकनर अंतिम ओवर करने के लिये आये तो उनकी लगातार गेंदों को डीप मिडविकेट और लांग आफ पर छह रन के लिये भेजा. फाकनर महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने चार ओवर में 47 रन दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें