21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकतरफा मुकाबले में जीती राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम

अहमदाबाद : अंजिक्य रहाणे की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान तथा तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण की धारदार गेंदबाजी से राजस्थान रायल्स ने आज यहां एकतरफा मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 62 रन से करारी शिकस्त देकर आईपीएल सात में अपने अभियान को फिर से नई दिशा दी. रहाणे ने 50 […]

अहमदाबाद : अंजिक्य रहाणे की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान तथा तेज और स्पिन मिश्रित आक्रमण की धारदार गेंदबाजी से राजस्थान रायल्स ने आज यहां एकतरफा मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 62 रन से करारी शिकस्त देकर आईपीएल सात में अपने अभियान को फिर से नई दिशा दी.

रहाणे ने 50 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाये. पिंच हिटर केवोन कूपर ने 16 गेंद पर 32 रन बनाकर अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया. संजू सैमसन ने 25 गेंद पर 40 रन की पारी खेली जबकि जेम्स फाकनर (आठ गेंद पर नाबाद 23) ने आखिर ओवर में राजस्थान का स्कोर छह विकेट पर 201 रन तक पहुंचाया.

इसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुरु से ही विकेट गंवाये और आखिर में उसकी टीम नौ ओवर में 139 रन तक ही पहुंच पायी. उसकी तरफ से केवल मनोज तिवारी ही गेंदबाजों का डटकर सामना कर पाये. उन्होंने 44 गेंद पर 61 रन बनाये. राजस्थान ने सात गेंदबाजों का उपयोग किया और उन सभी को विकेट मिले. इनमें रजत भाटिया सबसे सफल रहे. उन्होंने 18 रन देकर दो विकेट लिये.

रायल्स की यह 11वें मैच में सातवीं जीत है और उसने 14 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. प्लेआफ की दौड से पहले ही बाहर हो चुकी दिल्ली की हार का क्रम जारी है. उसे 11वें मैच में नौवीं हार का सामना करना पडा.

कूपर ने पिंच हिटर की अपनी भूमिका से पूरा न्याय किया. उन्होंने नदीम के लगातार ओवरों में गेंदबाज के सिर के उपर से दो छक्के जडकर शुरुआत की और फिर ताहिर पर दो चौके जमाये. उन्होंने जेपी डुमिनी पर भी छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने में नाकाम रहे और कैच आउट होकर पवेलियन लौटे.

रहाणे एंकर की भूमिका निभा रहे थे उन्होंने भी 45 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर नदीम पर अपनी पारी का पहला छक्का जमाया. बायें हाथ के इस स्पिनर ने हालांकि उन्हें इसी ओवर में बोल्ड कर दिया. सैमसन ने वहीं से शुरुआत की जहां पर कूपर ने छोडा था. उन्होंने मनोज तिवारी की गेंद छह रन के लिये भेजने के बाद कौल के एक ओवर में दो छक्के जमाये.

इमरान ताहिर ने अपने आखिरी और पारी के 18वें ओवर में अपनी लेग ब्रेक का कमाल दिखाया और केवल दो रन दिये. इस बीच उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी (शून्य) और सैमसन को पवेलियन भेजा.

इससे रायल्स पर खास प्रभाव नहीं पडा क्योंकि पीटरसन का फिर से तिवारी को गेंद सौंपने का फैसला गलत साबित हुआ. बेन कटिंग (08) और फाकनर ने उनके इस ओवर में छक्के जडकर पिछले ओवर का हिसाब बराबर करने की कोशिश की. फाकनर ने आखिरी ओवर में शुक्ला पर भी दो छक्के लगाये. दिल्ली की तरफ से ताहिर और नदीम ने दो दो विकेट लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें