कराची : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट महानिदेशक पद से जावेद मियांदाद के इस्तीफे के बाद से बोर्ड अध्यक्ष नजम सेठी और पूर्व कप्तान मियांदाद के बीच वाक्युद्ध शुरु हो गया है. बोर्ड के 150 कर्मचारियों की बर्खास्तगी समेत कई मसलों पर मियांदाद द्वारा की गई आलोचना पर सेठी ने कहा कि यदि 200 और कर्मचारियों को भी बर्खास्त कर दिया जाये तो बोर्ड की माली हालत पर असर नहीं पडेगा.
उन्होंने मियांदाद की इस दलील को खारिज किया कि बोर्ड ने निचली श्रेणी के कर्मचारियों को ही निकाला है. उन्होंने कहा ,‘‘ यह सही नहीं है. बोर्ड में सिर्फ 25 प्रतिशत निचली श्रेणी के कर्मचारी हैं. मियांदाद पर ही बोर्ड का सालाना डेढ करोड रुपया खर्च हो रहा था.’’