मुंबई: कप्तान रोहित शर्मा के ताबडतोड अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल सात में यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को 19 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. मुंबई ने रोहित (नाबाद 59) नाबाद अर्धशतक और कीरोन पोलार्ड (43) के साथ उनकी पांचवें विकेट की 97 रन की साङोदारी की मदद से पांच विकेट पर 187 रन का आईपीएल आईपीएल सात का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर खडा किया. इसके जवाब में आरसीबी की टीम आठ विकेट पर 168 रन ही बना सकी. बेंगलूर की ओर से क्रिस गेल (38), कप्तान विराट कोहली (35) और पार्थिव पटेल (26) अच्छी शुरुआत को बडे स्कोर में बदलने में नाकाम रहे.
मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 22, लसिथ मलिंगा ने 19 जबकि हरभजन सिंह ने 33 रन देकर दो..दो विकेट चटकाए.यूएई चरण के पांचों मैच हारने के बाद मुंबई की वानखेडे स्टेडियम पर यह लगातार दूसरी जीत है. टीम ने पिछले सत्र में भी अपने घरेलू स्टेडियम पर सभी मैच जीते थे. बेंगलूर की सात मैचों में यह चौथी हार है.
आरसीबी को गेल और पार्थिव (19 गेंद में 26 रन) की सलामी जोडी ने 5 . 1 ओवर में 53 रन जोडकर शानदार शुरुआत दिलाई. पार्थिव ने पवन सुयाल पर चौका जडने के बाद बुमराह पर भी लगातार दो चौके मारे. गेल ने तीसरे ओवर में सुयाल की लगातार गेंदों पर दो छक्के और दो चौके मारे. पार्थिव ने भी इस ओवर में चौका जडा जिससे इस ओवर में 28 रन बने.
पार्थिव हालांकि हरभजन की गेंद को स्लाग करने की कोशिश में बोल्ड हो गए. गेल ने हालांकि इस ओवर की अंतिम दो गेंदों पर चौका और छक्का जडा. आरसीबी ने पावर प्ले के ओवरों में एक विकेट पर 64 रन बनाए.
मौजूदा टूर्नामेंट में लय में आने को जूझ रहे कोहली ने पोलार्ड और हरभजन पर छक्के जडे. हरभजन ने हालांकि गेल को बोल्ड करके आरसीबी को दूसरा झटका दिया. गेल ने 24 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के मारे.कोहली ने पोलार्ड पर लगातार दो चौकों के साथ 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया.कोहली 32 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब मलिंगा की गेंद पर शार्ट फाइन लेग पर बुमराह ने उनका कैच छोड दिया. एबी डिविलियर्स हालांकि ज्यादा देर नही टिक पाए और बुमराह की गेंद को एक्रास द लाइन खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए. उन्होंने नौ रन बनाए. कोहली भी जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और सुयाल की गेंद पर लांग आफ पर कोरी एंडरसन को कैच दे बैठे. उन्होंने 28 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए.
युवराज सिंह (06) भी गैरजरुरी रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए. मलिंगा ने मिशेल स्टार्क (05) को पवेलियन भेजा.
आरसीबी को अंतिम तीन ओवर में जीत के लिए 44 रन की दरकार थी और उसके बल्लेबाज इस स्कोर तक नहीं पहुंच पाए.
इससे पहले मुंबई को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में रोहित और पोलार्ड की अहम भूमिका रही. रोहित ने 35 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के जडे. सलामी बल्लेबाज मुरलीधरन गौतम ने भी 30 रन की उपयोगी पारी खेली.
मुंबई को आरसीबी की दिशाहीन गेंदबाजी का भी फायदा मिला. आरसीबी के गेंदबाजों ने 25 अतिरिक्त रन दिए जिसमें 12 वाइड भी शामिल रही.कोहली ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सलामी बल्लेबाज बेन डंक ने अशोक डिंडा पर दो चौके मारे लेकिन हर्षल पटेल ने अपनी पहली ही गेंद पर उन्हें युवराज सिंह के हाथों कैच करा दिया. उन्होंने 15 रन बनाए.
खेल आईपीएल लीड आरसीबी तीन अंतिम गौतम ने इसके बाद मोर्चा संभालते हुए पटेल, वरुण आरोन और अशोक डिंडा पर छक्के जडे. दूसरे छोर पर अंबाती रायुडू (09) हालांकि अधिक देर नहीं टिक पाए और डिंडा की गेंद पर बोल्ड हो गए.
वरुण आरोन ने इसके बाद गौतम को विकेटकीपर पार्थिव के हाथों कैच कराके मुंबई को तीसरा झटका दिया. कोरी एंडरसन :06: ने आते हुए लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल पर लांग आन पर छक्का जडा लेकिन इसी शाट को दोहराने की कोशिश में इसी ओवर में लांग आन पर कोहली को कैच दे बैठे जिससे मुंबई का स्कोर चार विकेट पर 84 रन हो गया.
मुंबई को बडे स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी इसके बाद कप्तान रोहित और पोलार्ड के कंधे पर थी और इन दोनों ने टीम को निराश नहीं किया. रोहित ने पटेल की गेंद पर दो रन के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
पोलार्ड ने चहल पर दो चौके मारे जबकि युवराज की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. रोहित ने भी इस बीच तेवर दिखाते हुए डिंडा पर डीप मिड विकेट के उपर से छक्का मारा. मुंबई के कप्तान ने 19वें ओवर में आरोन को निशाना बनाते हुए तीन छक्के और एक चौके सहित 24 रन बटोरे और इस दौरान 31 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया. पोलार्ड पारी के अंतिम ओवर में रन आउट हुए. उन्होंने 31 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे. बेंगलूर ने की ओर पटेल और चहल ने चार.चार ओवर में क्रमश: 28 और 30 रन देकर एक एक विकेट चटकाया.