मुंबई : मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत शनिवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हरा कर आइपीएल सात में पहली जीत दर्ज की. मुंबई की टीम पंजाब के 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय मुश्किल स्थिति में थी, लेकिन कीरोन पोलार्ड (12 गेंद में नाबाद 28) और आदित्य तारे (छह गेंद में नाबाद 16) ने छठे विकेट के लिए 2.3 ओवर में 44 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे टीम ने 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 170 रन बना कर मैच जीत लिया. इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (39), कोरी एंडरसन (35) और मुरलीधरन गौतम (33) ने भी उपयोगी पारियां खेली.
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने रिद्धिमान साहा (नाबाद 59) के अर्द्धशतक की मदद से पांच विकेट पर 168 रन बनाये. मुंबई की यूएई चरण में लगातार पांच हार के बाद यह पहली जीत है, जबकि अब तक अपने पांचों मैच जीतनेवाली पंजाब की टीम को पहली बार हार का सामना करना पड़ा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई को तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने शुरुआती झटके दिये. बेन डंक (05) ने संदीप की पहली ही गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर साहा को कैच दे बैठे. दूसरे सलामी बल्लेबाज गौतम भाग्यशाली रहे, जब लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर अक्षर पटेल ने उस समय उनका कैच छोड़ा, जब उन्होंने खाता भी नहीं खोला था. अंबाती रायडू (08) ने बालाजी पर दो चौके मारे लेकिन संदीप ने उन्हें पगबाधा आउट करके मुंबई का स्कोर दो विकेट पर 23 रन कर दिया. कप्तान रोहित और गौतम ने इसके बाद पारी को संभाला.