17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या टी20 फॉरमेट में भी डबल सेंचुरी जड़ेंगे ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा

आज भारत और श्रीलंका के बीच टी20 श्रृंखला का पहला मैच खेला जायेगा. यह मैच ओडिशा के कटक में खेला जाना है. चूंकि टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में भारत श्रीलंका को पटखनी दे चुका है, इसलिए टीम के हौसले बुलंद हैं और खिलाड़ियों की यह कोशिश होगी कि वे श्रीलंका को फटाफट क्रिकेट में भी […]

आज भारत और श्रीलंका के बीच टी20 श्रृंखला का पहला मैच खेला जायेगा. यह मैच ओडिशा के कटक में खेला जाना है. चूंकि टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में भारत श्रीलंका को पटखनी दे चुका है, इसलिए टीम के हौसले बुलंद हैं और खिलाड़ियों की यह कोशिश होगी कि वे श्रीलंका को फटाफट क्रिकेट में भी परास्त करें.

आज के मैच में जिन खिलाड़ियों पर नजर होगी, उनमें प्रमुख हैं रोहित शर्मा. चूंकि रोहित शर्मा एकदिवसीय फॉरमेट में डबल सेंचुरी का ‘हैट्रिक’ लगा चुके हैं, इसलिए अब उनके प्रशंसक यह उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि रोहित शर्मा टी20 फॉरमेट में भी दोहरा शतक जड़ेंगे.
आंकड़ों पर गौर करें तो टी20 फॉरमेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलते हुए 66 गेंदों में 175 रन बनाये हैं. उनके बाद हैमिल्टन मसाकद्‍ज़ा का नाम आता है, जो जिम्बाब्वे की तरफ से खेलते हैं. इन्होंने क्लब क्रिकेट में 71 बॉल में 162 रन बनाये हैं.
टी20 फारमेट में दोहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी अफगानिस्तान के शफीकउल्लाह शफक हैं. जिन्होंने 71 बॉल में दोहरा शतक जड़ा था. शफीक ने इस डबल सेंचुरी में 21 छक्के और 16 चौके जड़े हैं. शफीक ने यह रिकॉर्ड घरेलू टूर्नामेंट में बनाया है, जिसका नाम पैरागन नंगेर चैंपियन ट्रॉफी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें