शारजाह: ग्लेन मैक्सवेल लगातार तीसरे मैच में शतक से चूक गये लेकिन गेंदबाजों की बेदर्द धुनाई करने की उनकी मुहिम और लक्ष्मीपति बालाजी की असरदार गेंदबाजी से किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सात के एकतरफा मैच में यहां सनराइजर्स हैदराबाद पर 72 रन की बडी जीत से अपना विजय अभियान जारी रखा.
मैक्सवेल का दो बार भाग्य ने भी साथ दिया और उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाकर 43 गेंदों पर 95 रन की तूफानी पारी खेल दी जिसमें पांच चौके और नौ छक्के शामिल हैं. चेतेश्वर पुजारा (32 गेंद पर 35 रन) और वीरेंद्र सहवाग (22 गेंद पर 30 रन) ने पहले विकेट के लिये 51 रन जोडकर मजबूत नींव रखी. इससे किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 193 रन बनाये.
इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुरु में लडखडा गयी और आखिर में 19 . 2 ओवर में 121 रन पर ढेर हो गयी. उसकी तरफ से लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 27 रन बनाये. बालाजी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया और चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट लिये. अक्षर पटेल और मिशेल जानसन ने दो दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया.किंग्स इलेवन की यह लगातार तीसरी जीत है और वह छह अंक लेकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. सनराइजर्स को लगतार दूसरी हार का सामना करना पडा.
मैक्सवेल ने पिछले दो मैचों में 95 और 89 रन बनाये थे. वह माहेला जयवर्धने के बाद टी20 में लगातार तीन पारियों 80 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गये. सनराइजर्स के लिये तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लिये. लेग स्पिनर अमित मिश्र ने दो विकेट लिये लेकिन इसके लिये उन्होंने 56 रन लुटाये. इनमें से 36 रन अकेले मैक्सवेल के बल्ले से निकले.
सनराइजर्स ने बडे लक्ष्य के सामने कप्तान शिखर धवन (1) का विकेट दूसरे ओवर में ही गंवा दिया जिन्हें जानसन ने विकेट के पीछे कैच कराया. अब दो आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों एरोन फिंच (19) और डेविड वार्नर (8) क्रीज पर थे लेकिन बालाजी ने तीन गेंद के अंदर इन दोनों को पवेलियन भेजकर सनराइजर्स को सन्न कर दिया.
बालाजी की कोण लेती गेंद ने फिंच का विकेट झकझोरा जबकि वार्नर ने प्वाइंट पर खडे मैक्सवेल को कैच थमाया. संदीप शर्मा की सटीक गेंद वाई वेणुगोपाल राव ( 11) का विकेट उखाड गयी. अक्षर पटेल ने इरफान पठान (5) को बोल्ड करके स्कोर पांच विकेट पर 74 रन कर दिया.राहुल ने एक छोर संभाले रखा था लेकिन दारोमदार बिग हिटर डेरेन सैमी : 15 : पर था. उन्होंने पटेल की लांग आन पर छह रन के लिये भेजी लेकिन बालाजी की गेंद पर अपेक्षित उंचाई का शाट नहीं लगा पाये और पटेल ने कैच लेकर सनराइजर्स की धुंधली सी उम्मीद भी खत्म कर दी.
इससे पहले सहवाग ने आउट होने से पहले पावरप्ले में तेजी से रन जुटाये जबकि पिछले मैच में आखिर तक एक छोर संभाले रखने के बावजूद नाबाद 40 रन बनाने वाले पुजारा ने भी कुछ आकर्षक शाट लगाये जिसमें डेल स्टेन के एक ओवर में लगाये गये तीन चौके शामिल हैं. मिश्र ने सहवाग के रुप में सनराइजर्स को पहली सफलता दिलायी जिन्होंने अपनी पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाये.