17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे बुधवार को, कोहली सेना के सामने सीरीज बचाने की चुनौती

पुणे : पहले मैच में मिली हार के बाद दबाव में आयी भारतीय टीम को तीन मैचों की श्रृंखला में बने रहने के लिए कल आत्मविश्वास से भरी न्यूजीलैंड टीम को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में हर हालत में हराना होगा. पिछली छह द्विपक्षीय श्रृंखलाएं जीत चुकी भारतीय टीम को अपनी सरजमीं पर ऐसे […]

पुणे : पहले मैच में मिली हार के बाद दबाव में आयी भारतीय टीम को तीन मैचों की श्रृंखला में बने रहने के लिए कल आत्मविश्वास से भरी न्यूजीलैंड टीम को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में हर हालत में हराना होगा. पिछली छह द्विपक्षीय श्रृंखलाएं जीत चुकी भारतीय टीम को अपनी सरजमीं पर ऐसे हालात का सामना कम ही करना पड़ता है जब उसे श्रृंखला बचाने के लिए करो या मरो का मुकाबला खेलना हो.कइयों को अनुमान नहीं रहा होगा कि न्यूजीलैंड टीम वानखेड़े स्टेडियम पर पहले मैच में भारत को हरा देगी.

मौजूदा भारतीय टीम संतुलित, कोहली की आक्रामकता भारत का मजबूत पक्ष : सचिन तेंदुलकर

चैपियंस ट्राफी के बाद पहला मैच खेल रही कीवी टीम ने हालांकि ऐसा कर दिखाया. रोस टेलर और टाम लाथम के बीच 200 रन की रिकार्ड साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की. उन्होंने स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को बड़े आराम से खेला जबकि इससे पिछली श्रृंखला में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को इन दोनों स्पिनरों को खेलने में दिक्कत आयी थी. मेजबान टीम मुंबई में फार्म में नहीं दिखी लेकिन कल यहां वापसी कर सकती है. विराट कोहली ने पिछले मैच में 31वां वनडे शतक जमाया लेकिन बाकी खिलाड़ियों से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा. अब इन दोनों को इस गेंदबाज की स्विंग और सटीकता का सामना करने के तरीके खोजने होंगे. भारतीय कप्तान अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे चूंकि बडे स्कोर के लिए उनके बल्ले से रन निकलना जरूरी है.

कोहली ने जनवरी में इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली थी. चौथा नंबर टीम प्रबंधन के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. अभी तक 2015 विश्व कप के बाद 11 बल्लेबाजों को आजमाया जा चुका है. केदार जाधव रविवार को चौथे नंबर पर उतरे लेकिन नाकाम रहे. पांचवें नंबर पर आये दिनेश कार्तिक ने वापसी के मैच में कप्तान कोहली के साथ 73 रन जोड़े लेकिन फिर अपना विकेट गंवा बैठे.
महेंद्र सिंह धौनी जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो 20 से अधिक ओवर बाकी थे लेकिन वह 42 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हो गये.

सहवाग के नाम कोटला मैदान का गेट-2

गेंदबाजी में चहल और यादव ने मिलकर 125 रन दे डाले और सिर्फ एक विकेट लिया. दोनों अपनी गलतियों को सुधारकर बेहतर प्रदर्शन करने उतरेंगे. उन्हें टाम लाथम को स्वीप और रिवर्स स्वीप शाट खेलने से भी रोकना होगा. तेज गेंदबाजों में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है.
दूसरी ओर शानदार जीत के बाद न्यूजीलैंड के हौसले बुलंद होंगे. कप्तान केन विलियमसन हालांकि अभ्यास मैच और पहले वनडे में रन नहीं बना सके जो बडी पारी खेलना चाहेंगे. मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो अच्छी शुरुआत को बडी पारियों में नहीं बदल सके थे और इस गलती को यहां सुधारना चाहेंगे.कीवी टीम मिशेल सेंटनेर के साथ ईश सोढी के रुप में दूसरा स्पिनर उतार सकती है.

टीमें : भारत : विराट कोहली ( कप्तान ), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमरा, भुवनेश्वर कुमार और शरदुल ठाकुर.

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन ( कप्तान ), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डे ग्रांडहोमे, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टाम लाथम, हेनरी निकोल्स, एडम मिल्ने, कोलिन मुनरो, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनेर, टिम साउदी, रोस टेलर, जार्ज वर्कर, ईश सोढी.
मैच का समय : दोपहर 1 . 30 से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें