मुंबई : भारतीय कप्तान विराट कोहली की भारी व्यस्तता चयनकर्ताओं की न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ क्रमश: टी20 और टेस्ट श्रृंखला के लिये होने वाली बैठक में चर्चा का विषय होगा. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की टेस्ट टीम में वापसी तय है.इधर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को आराम देने के पीछे का कारण बताया. कोहली ने कहा कि अश्विन और जडेजा पर काम के बोझ को समझना जरूरी है और फॉर्म को ध्यान में रखते हुए एक मजबूत टीम का निर्माण भी अहम है.
इन दोनों को वनडे से पिछले कुछ समय से विश्राम दिया गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नयी दिल्ली (एक नवंबर), राजकोट (चार नवंबर) और तिरुवनन्तपुरम (सात नवंबर) में खेलेगा. श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 16 नवंबर से शुरू होगी. भारतीय टीम इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद लगातार खेल रही है और टीम प्रबंधन खिलाडियों को थकान से बचाने के लिये रोटेशन की नीति अपना रहा है. लेकिन कोहली लगातार सभी प्रारुपों में खेल रहे हैं.
यह मानते हुए कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों वनडे मैच में खेलेंगे और तब तक भारतीय कप्तान के नाम पर जून 2017 से तीन टेस्ट, 23 वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच दर्ज हो जाएंगे. अगर कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला को ध्यान में रखकर टी20 श्रृंखला से विश्राम दिया जाता है तो फिर रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे.
अगर कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला खेलते हैं तो फिर उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला से विश्राम दिया जा सकता है क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाना है. टेस्ट टीम की बात करें तो स्पिनर अश्विन और जडेजा का टेस्ट टीम में जगह बनाना तय है. उन्हें श्रीलंका, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की लगातार तीन श्रृंखलाओं में नहीं चुना गया.
चयनकर्ताओं ने पहले कहा था कि अश्विन और जडेजा को विश्राम दिया गया है लेकिन अश्विन ने इस बीच छह प्रथम श्रेणी मैच खेले जिनमें चार काउंटी और दो रणजी मैच शामिल हैं. जडेजा ने केवल एक मैच सौराष्ट्र की तरफ से खेला और उसने दोहरा शतक जड़ने के अलावा सात विकेट भी लिये. टेस्ट विशेषज्ञ जेसे चेतेश्वर पुजारा, रिद्धिमान साहा की टीम में वापसी होगी.
मुरली विजय अगर फिट रहते हैं तो वह भी केएल राहुल के साथ वापसी करेंगे. कुलदीप यादव को तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर के रुप में टीम में रखा जा सकता है. मोहम्मद शमी और उमेश यादव को भी टेस्ट टीम में रखा जाना तय है. रोटेशन नीति को ध्यान में रखते हुए टी20 टीम में हालांकि कुछ बदलाव हो सकते हैं.
आशीष नेहरा दिल्ली में एक नवंबर को पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद संन्यास ले लेंगे. उनके स्थान पर अगले दो मैचों के लिये जयदेव उनादकट या बासिल थम्पी को टीम में रखा जा सकता है. यह देखना होगा कि सीमित ओवरों में लगातार खेल रहे भुवनेश्वर कुमार को विश्राम दिया जाता है या नहीं.