…जब तेंदुलकर ने नेट पर टीम इंडिया को की गेंदबाजी

मुंबई : सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन ने आज यहां विराट कोहली और भारतीय टीम के उनके साथियों के लिए नेट्स पर गेंदबाजी की और इस दौरान वानखेडे स्टेडियम में सभी की निगाह उन पर टिकी रही. भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2017 11:36 AM

मुंबई : सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन ने आज यहां विराट कोहली और भारतीय टीम के उनके साथियों के लिए नेट्स पर गेंदबाजी की और इस दौरान वानखेडे स्टेडियम में सभी की निगाह उन पर टिकी रही. भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला से पहले भारतीय टीम ने शाम चार बजकर 15 मिनट पर जब अभ्यास शुरु किया तो 18 वर्षीय अर्जुन ने तुरंत ही गेंद संभाल दी थी दी.

एशिया कप हॉकी : आज भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत

अर्जुन ने पहले बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और फिर कोहली के लिए गेंदबाजी की. उन्होंने अजिंक्य रहाणे और मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव के लिए भी गेंदबाजी की. इस युवा तेज गेंदबाज ने भरत अरुण से भी बात की. यह पहला अवसर नहीं है जबकि अर्जुन ने भारतीय टीम के लिए नेट्स पर गेंदबाजी की.

कल से भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज, रोहित ने कहा हम आस्ट्रेलिया वाली लय बरकरार रखेंगे

इससे पहले वह इंग्लैंड में आईसीसी महिला विश्व कप फाइनल से पहले लॉर्ड्‌स पर भारतीय महिला टीम के लिए भी नेट्स पर गेंदबाजी कर चुके हैं. एक आमंत्रण टूर्नामेंट के लिए मुंबई अंडर -19 टीम में चुने गये अर्जुन बायें हाथ के तेज गेंदबाज हैं.