गुवाहाटी : खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की बस पर यहां पत्थर फेंकने की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दौरा करने के लिए आये खिलाड़ियों की निजी सुरक्षा सबसे अहम है. राठौड़ ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पोस्ट किया, गुवाहाटी में पत्थर फेंकने की घटना हमारे सुरक्षा कदमों को प्रतिबिंबित नहीं करती.
INDvsAUS : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 मैच में भारत को 8 विकेट से हराया, श्रृंखला 1-1 से बराबर
आस्ट्रेलियाई टीम और फीफा सुरक्षा व्यवस्था से पूरी तरह से संतुष्ट हैं. भारत सुरक्षित मेजबान बना रहेगा. खेल मंत्री ने कहा कि उन्होंने असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से इस घटना के बारे में बात कर ली है. उन्होंने ट्वीट किया, गुवाहाटी घटना के बारे में सर्वानंद सोनोवाल से बात कर ली है. दौरा करने आये खिलाड़ियों और टीमों की निजी सुरक्षा हमारे लिए काफी अहम हैं.