वाशिंगटन: भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यहां कहा कि भाजपा की अगुवाई में बनने वाली नई सरकार मजबूत, निर्णायक, पारदर्शी और विश्वसनीय होगी और यह देश में निवेशकों के लिये अनुकूल माहौल बनायेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तरुण विजय ने कहा, ‘‘राजग सरकार की प्राथमिकता भारतीय अर्थव्यवस्था का पुनर्गठन कर उसमें नई जान डालने तथा फिर से मजबूत बनाना होगी.’’ भाजपा स्थापना दिवस के मौके पर तांपा और फ्लोरिडा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रवासी मित्रों के निमंत्रण पर यहां आये विजय ने उद्योग जगत के साथ कई बैठकें की.इन बैठकों का आयोजन अमेरिका भारत व्यापार परिषद तथा शोध संस्थानों ने किया.इसके अलावा उन्होंने कुछ अमेरिकी अधिकारियों के साथ भी बैठक की. साथ ही उन्होंने भारतीय अमेरिकी सांसद एमी बेरा समेत सांसदों से भी मुलाकात की.
उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी कंपनियां नरेंद्र मोदी के लिये वीजा हेतु आवेदन करने को तैयार हैं. मैंने उनसे कहा है कि जैसा कि पार्टी के घोषणापत्र में कहा गया है, भारत की नई सरकार अर्थव्यवस्था को गति देने वाली सरकार होगी.’’ उन्होंने अमेरिकी उद्योगपतियों से कहा, ‘‘हमारी प्राथमिकता विनिर्माण क्षेत्र के लिये ज्यादा निवेश और ज्यादा शक्ति देना होगी. ढांचागत क्षेत्र में ज्यादा निवेश पर जोर होगा. हमारी औद्योगिक और व्यापार नीतियों तथा लघु एवं मझोले उद्यमों को मजबूत बनाने की प्राथमिकता होगी. खुदरा क्षेत्र में एफडीआई को छोडकर ढांचागत क्षेत्र में और निवेश आकर्षित करने में हमें खुशी होगी.’’ तरण विजय ने इस अवसर पर कहा, ‘‘इसमें एक बात पूरी गारंटी के साथ होगी, पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी, कोई भ्रष्टाचार नहीं होगा और पिछली तिथि से कर लगाने जैसी कोई बात नहीं होगी.’’