लाहौर : आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में फंसे पाकिस्तानी अंपायर असद राउफ ने मुंबई पुलिस जांच में अपना नाम आने के बाद आज पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधक और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) का सामना करने के लिये तैयार हैं.
राउफ ने आज यहां कहा कि वह अपना नाम इस स्पाट फिक्सिंग विवाद से साफ कराने के लिये आईसीसी की जांच के लिये तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘‘धन, भेंट, स्पाट फिक्सिंग और मैच फिक्सिंग कभी भी मेरा लक्ष्य नहीं रहा. ये कभी भी मेरी जिंदगी का विषय नहीं रहे.’’उन्होंने खुद पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘अगर आईसीसी की भ्रष्टचार रोधक सुरक्षा इकाई द्वारा जांच होती है तो मैं जांच का सामना करने के लिये तैयार हूं और उनके सभी सवालों का जवाब देने को तैयार हूं.’’
आईपीएल में स्पाट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने के चलते विवादास्पद अंपायर को आईसीसी ने अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी से हटा दिया. आईसीसी ने बयान में कहा था कि राउफ को मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांच में हटा दिया गया, वह पहले अंपायर थे जिनका नाम आईपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण से जुड़ा.