मीरपुर:श्रीलंका की टीम गुरुवार को होनेवाले वर्ल्ड टी-20 के पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2012 में इसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. दोनों टीमें ने अपने-अपने आखिरी ग्रुप लीग मैच में विरोधी को 100 रन के भीतर समेट दिया. दोनों के पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं, जो अपने दम पर मैच जिता सकते हैं.
श्रीलंका के रंगना हेराथ चटगांव के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. वहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन रन देकर पांच विकेट लिये थे. वहीं जयवर्धने और संगकारा को सुनील नारायण और सैमुअल बद्री के रूप में कठिन चुनौती का सामना करना पड़ेगा. श्रीलंका ने एक महीना पहले ही शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में एशिया कप जीता था. वेस्टइंडीज टीम भी काफी मजबूत है और सामूहिक प्रयास से सेमीफाइनल तक पहुंची है.
श्रीलंका का सफर
पहला मैच : दक्षिण अफ्रीका को पांच रन से हराया
दूसरा मैच : हॉलैंड को नौ विकेट से दी मात
तीसरा मैच : इंग्लैंड ने छह विकेट से हराया
चौथा मैच : न्यूजीलैंड को 59 रन से हराया
वेस्टइंडीज का सफर
पहला मैच : भारत से सात विकेट से हारा
दूसरा मैच : बांग्लादेश को 73 रन से हराया
तीसरा मैच : ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से दी मात
चौथा मैच : पाकिस्तान को 86 रन से हराया
टीमें इस प्रकार हैं
वेस्टइंडीज : डेरेन सैमी (कप्तान), ब्रावो, सिमंस, क्रिस गेल, मार्लन सैमुअल्स, ड्वेन स्मिथ, सैंटोकी, सैमुअल बद्री, सुनील नरेन, दिनेश रामदीन, जॉनसन चाल्र्स, एस कोट्रेल, आंद्रे फ्लेचर, रवि रामपॉल और आंद्रे रसेल
श्रीलंका : दिनेश चांदीमल (कप्तान), जयवर्धने, दिलशान, लकमल, संगकारा, कुशल परेरा, तिषारा परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, मलिंगा, हेराथ, अजंता मेंडिस, नुआन कुलासेकरा, एस प्रसन्ना, सेनानायके, थिरिमाने और चतुरंगा डिसिल्वा.