14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहजाद के शतक के बदौलत पाक ने बांग्‍लादेश को 50 रनों से हराया

मीरपुर : अहमद शहजाद (111 रन) के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप में रविवार को मेजबान बांग्लादेश को 50 रनों से हरा कर खुद को सेमीफाइनल की होड़ में बरकरार रखा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में […]

मीरपुर : अहमद शहजाद (111 रन) के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने ट्वेंटी 20 वर्ल्ड कप में रविवार को मेजबान बांग्लादेश को 50 रनों से हरा कर खुद को सेमीफाइनल की होड़ में बरकरार रखा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 190 रन बनाये. शहजाद ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और 10 चौके व पांच छक्के जमाये. जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान का तीसरा मुकाबला मंगलवार को वेस्टइंडीज से होगा. उस मैच की विजेता टीम ग्रुप दो से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम होगी. इस ग्रुप से भारत पहले ही सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर चुका है. बांग्लादेश की टीम होड़ से बाहर हो गयी है.

विशाल लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 47 रनों के योग पर उसके चार विकेट गिर गये. सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल 16 और अनामुल हक 18 रन बनाकर आउट हुए. शम्स उर रहमान चार और कप्तान मुशफिकुर रहीम दो रन बनाकर आउट हुए. तमीम को उमर गुल ने जबकि अनामुल को सईद अजमल ने पवेलियन की राह दिखायी. शम्स उर शाहिद अफरीदी का और रहीम जुल्फीकार बाबर का शिकार बने. शाकिब अल हसन ने 38 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य बांग्लादेशी बल्लेबाज खास संघर्ष नहीं कर सके. इससे पहले अहमद शहजाद और कामरान अकमल (9) ने पहले विकेट की साझेदारी में 4.3 ओवरों में 43 रन जोड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें