पटना : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 2013-14 में 20 करोड रुपये का आयकर जमा कराया है जिससे वह बिहार और झारखंड क्षेत्र में सर्वाधिक व्यक्तिगत कर का भुगतान करने वाले व्यक्ति हैं. वरिष्ठ आयकर अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी.
पटना के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर आरके राय ने संवाददाताओं से कहा कि धौनी ने 2013-14 में 20 करोड रुपये के आयकर का भुगतान किया है जिससे वह लगातार छठे साल बिहार और झारखंड क्षेत्र में सर्वाधिक व्यक्तिगत कर का भुगतान करने वाले व्यक्ति हैं.
धौनी ने हालांकि पिछले साल 22 करोड रुपये के आयकर का भुगतान किया था. राय ने कहा कि विभिन्न स्रोतों से भारतीय टीम के कप्तान की आय में कमी के कारण आयकर भुगतान की राशि में कमी आयी होगी.