13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC Champions Trophy 1st Semi-Final : इंग्लैंड की पारी सस्ते में निपटी, पाकिस्तान को जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्य

कार्डिफ : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को पाकिस्तान का मुकाबला खिताब की प्रबल दावेदार टीम इंग्लैंड के साथ हो रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 49.5 ओवर में 211 पर पवेलियन लौट गयी.इंग्लैड की ओर […]

कार्डिफ : चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को पाकिस्तान का मुकाबला खिताब की प्रबल दावेदार टीम इंग्लैंड के साथ हो रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 49.5 ओवर में 211 पर पवेलियन लौट गयी.इंग्लैड की ओर से सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी जो रूट ने खेली. जॉनी ब्रेयस्टो ने 43 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कप्तान मोर्गन ने 33और बेन स्टोक्स ने 34 रन बनाये. पाकिस्तान की ओर से हसन अली नेकिफायती गेंदबाजी का मुजायरा करते हुए दस ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट चटकाये. इसके अलावा जुनैद खान और रूमान रईस ने दो-दो विकेट चटकाये.

छठेओवर की पांचवीं गेंद परइंग्लैंड का पहला विकेट गिरा जब टीम का स्कोर 34 रन था. आउट होनेवाले पहले बल्लेबाज थे हेल्स. हेल्स 13 रन बनाकर हसन अली की गेंद पर बाबरआजम के हाथों कैच आउट हुए. इंग्लैंड का दूसरा विकेट जॉनी ब्रेयस्ट्रो के रूप में गिरा जब टीम का स्कोर 80 रन था. ब्रेयस्ट्रो को रूमान रईस की गेंद पर मो हफीज ने लपका.इंग्लैंड का तीसरा विकेट उसके सबसे भरोसेमंदबल्लेबाजजो रूट के रूप में गिरा जब टीम का स्काेर 128 रन था. रूट को शादाब खान की गेंदपर कप्तान शरफराज अहमद ने विकेट के पीछे लपका. रूट ने अपनी टीम के लिए 46 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड का चौथा विकेटकप्तान मोर्गनकेरूप में गिरा. मोर्गन को हसन अली की गेंद पर कप्तान शरफराज अहमद ने विकेट के पीछे लपका. मोर्गन अपनी टीम के लिए 33 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड का पांचवांविकेट बटलर के रूप में गिरा. उन्हें सरफराज अहमद ने जुनैद खान की गेंद पर लपका. बटलर मात्र चार रन ही बना सके. छठे विकेट के रूप में मोईन अली आउट हुए.उन्हें भी जुनैद खान ने आउट किया. मोईन सिर्फ 11 रन ही बना सके. सातवां विकेट आदिल राशिदका गिरा. वह सात रन ही बना सके. आठवां विकेटबेन स्टोक्स के रूप में गिरा. नौवां विकेट प्लंकेट और दसवां विकेट मार्क वुड केरूप में गिरा.

तीन बार विश्व कप फाइनल खेल चुका इंग्लैंड पिछले 42 साल में 50 ओवरों के क्रिकेट का कोई खिताब नहीं जीत सका है इसलिए यह मैच उसके लिए काफी महत्वपूर्ण है. ईयोन मोर्गन के नेतृत्व में इंग्लैंड टीम काफी संतुलित है और इस बार खिताब की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है. दूसरी ओर पहले मैच में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान ने अच्छी वापसी की है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में 2015 में हुए विश्व कप से पहले दौर में बाहर होने के बाद इंग्लैंड ने अपने प्रदर्शन में जबर्दस्त सुधार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें