विश्व कप 2023 अभियान एक रोमांचक मोड ले चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. विश्व कप 2023 मुकाबले में शुरुआत से लेकर अभी तक विराट ने कुल 354 बनाए हैं. भारत ने अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद शतक जड़ा. विराट का विश्व कप में ये पहला शतक था. वहीं 22 अक्टूबर को खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में विराट शतक से चूक गए. उन्होंने इस मुकाबले में 95 रन की पारी खेली. बता दें, 5 नवंबर को विराट कोहली का जन्मदिन है. इनके जन्मदिन के दिन भारतीय टीम अपना आठवां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने के लिए उतरेगी. विराट कोहली के फैंस का मानना है कि वो अपने जन्मदिन पर अपना 49वां शतक जड़ेंगे.
कोहली तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली विश्व कप के दौरान काफी बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 48वां शतक जड़ा. भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वनडे शतक के मामले में इनसे एक कदम आगे हैं. उन्होंने कुल 49 वनडे शतक जड़े हैं. सभी का मानना है कि सचिन का ये रिकॉर्ड केवल विराट कोहली ही तोड़ सकते हैं. विराट के चाहने वालों का कहना है कि विराट अपने जन्मदिन पर ये कारनामा कर के दिखा सकते हैं. यदि खेले जा रहे विश्व कप मुकाबले में विराट कोहली केवल दो शतक और जड़ देते हैं सचिन तेंदुलकर का वनडे शतक का रिकॉर्ड टूट जाएगा.
36 साल के हो जाएंगे विराट कोहली
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पांच नवंबर को 36 साल के हो जाएंगे. विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 में दिल्ली में हुआ था. विराट कोहली को 2006 में शहरी क्रिकेट टीम में शामिल किया गया. जिसके बाद विराट के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें 2008 में मलेशिया में खेले गए अंडर -19 विश्व कप मुकाबले के लिए चयन किया और कुछ महीने बाद, 19 साल की उम्र में विराट को श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए भारतीय टीम में चयन किया गया. श्रीलंका के खिलाफ विराट ने अपना पहला ओडीआई मुकाबला खेला. शुरुआत में विराट भारतीय टीम में रिजर्व बल्लेबाज के रूप में खेलते थे. परंतु जल्द ही विराट को टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में जगह मिल गई. जिसके बाद 2011 में खेले गए विश्व कप मुकाबले में उन्हें खेलने का मौका मिला और भारत ने उस मुकाबले को जीत लिया.