विश्व कप 2023 अभियान एक रोमांचक मोड ले चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. विश्व कप 2023 मुकाबले में शुरुआत से लेकर अभी तक विराट ने कुल 354 बनाए हैं. भारत ने अभी तक कुल पांच मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल की है. विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद शतक जड़ा. विराट का विश्व कप में ये पहला शतक था. वहीं 22 अक्टूबर को खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में विराट शतक से चूक गए. उन्होंने इस मुकाबले में 95 रन की पारी खेली. बता दें, 5 नवंबर को विराट कोहली का जन्मदिन है. इनके जन्मदिन के दिन भारतीय टीम अपना आठवां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलने के लिए उतरेगी. विराट कोहली के फैंस का मानना है कि वो अपने जन्मदिन पर अपना 49वां शतक जड़ेंगे.
The World Cup 2023 campaign has taken an exciting turn. Indian cricket team's star batsman Virat Kohli is seen in excellent form. Since the beginning of the World Cup 2023 match, Virat has made a total of 354 runs. India has played a total of five matches so far and has won all the matches. Virat scored an unbeaten century while chasing the target against Bangladesh. This was Virat's first century in the World Cup. Whereas in the India vs New Zealand match played on 22 October, Virat missed a century. He played an innings of 95 runs in this match. Let us tell you, November 5 is Virat Kohli's birthday. On his birthday, the Indian team will play its eighth match against South Africa. Virat Kohli's fans believe that he will score his 49th century on his birthday.