विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होंगी. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से मात दे दी है. इसी के साथ यह साफ हो गया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर फाइनल मुकाबले में आमने सामने होंगी. वहीं, फाइनल मुकाबले के अलावा भारत के लिए यह बदला चुकता करने वाला भी मैच होगा. क्योंकि 2003 में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराकर वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया था. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप के फाइनल में एंट्री की. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. जबकि भारतीय टीम का यह विश्व कप में चौथा खिताबी मुकाबला होगा. बता दें, रोहित की सेना पूरे फॉर्म में है. सेमीफाइनल में भारत ने 397 का विशाल स्कोर खड़ा कर न्यूजीलैंड को धोया था. अब फाइनल मुकाबले में देखना यह होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है. किस टीम का बल्ला बोलता है और किस टीम की फिरकी रंग लाती है. मैच से पहले ये बात बताना तो काफी मुश्किल होगा कि कौन सी टीम जीतेगी क्योंकि क्रिकेट एक खेल है और इसमें हर प्रीडिक्शन फेल है.
India and Australia will face each other in the final match of the World Cup. This match will be played at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad from 2 pm Indian time. In the second semi-final match, Australia defeated South Africa by three wickets. With this it became clear that India and Australia would once again face each other in the final match. Apart from the final match, this will also be a revenge match for India. Because in 2003, Australia defeated India and captured the World Cup title. In the second semi-final, Australia defeated South Africa and entered the final of the World Cup. Now the final title match between India and Australia will be held on 19th November at Narendra Modi Stadium in Ahmedabad. It is noteworthy that Australia will play the final for the 8th time. Whereas this will be the fourth title match of the Indian team in the World Cup. Let us tell you, Rohit's army is in full form. In the semi-finals, India defeated New Zealand by scoring a huge score of 397. Now it remains to be seen which team wins in the final match. Which team's bat speaks and which team's spin pays off. It will be very difficult to predict before the match which team will win because cricket is a game and every prediction in it fails.