बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) का 8वां दिन भारतीय पहलवानों के नाम रहा. भारत के पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के गोल्ड जीतने के बाद दीपक पूनिया ने भी कुश्ती में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने 86 किग्रा कैटगरी में पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को 3-0 से हराकर गोल्ड हासिल किया. कुश्ती में यह भारत का तीसरा गोल्ड है. इसी के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या 26 हो गई है. जिसमें नौ गोल्ड, आठ सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
दीपक ने पाकिस्तान के पहलवान को चटाई धूल
फाइनल में दीपक का मुकाबला पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम से था. उन्होंने फ्रीस्टाइल 86 किग्रा वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हराकर यह उपलब्धि हासिल की. पाकिस्तान के खिलाफ पूनिया का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. दीपक ने पाकिस्तानी पहलवान को धूल चटाते हुए यह मुकाबला 3-0 से अपने नाम कर लिया. इनाम ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के एडवर्ड लेसिंग को 5-3 से हराया था. कुश्ती में भारत का यह तीसरा गोल्ड और कुल चौथा गोल्ड मेडल है. इससे पहले अंशू मलिक ने सिल्वर, बजरंग पूनिया ने गोल्ड और साक्षी मलिक ने भी गोल्ड जीत कर भारत की शान बढ़ाई.
दीपक ने दिखाया दम
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले मुकाबले में दीपक पूनिया ने न्यूजीलैंड के मैथ्यू ओक्सेनहैम को तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से हराया था. इसके बाद क्वार्टर फाइनल में दीपक ने सिएरा लियोने के शेखू कासेगबामा को भी तकनीकी दक्षता के आधार पर 10-0 से हराया. दीपक ने यह मैच 1 मिनट 33 सेकेंड में अपने नाम किया. सेमीफाइनल में कनाडा के अलेक्जेंडर मूर को 3-1 से हराया. यह मैच पूरे 6 मिनट तक चला. जिसके बाद फाइनल मुकाबले में दीपक ने पाकिस्तान के मोहम्मद इनाम को हरा कर अपना पहला गोल्ड अपने हासिल किया.
दीपक पूनिया के नाम उपलब्धियां
दीपक पूनिया ने इससे पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 में सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने वर्ल्ड जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप 2018 में सिल्वर और 2019 में गोल्ड हासिल किया था. एशियन चैंपियनशिप में भी दीपक के नाम दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल हैं. हालांकि, टोक्यो ओलंपिक में दीपक ब्रॉन्ज से चूक गए थे, उन्हें आखिरी 30 सेकेंड में सैन मारिनो के माइल्स अमीने ने हरा दिया था.