लवलीना की तारीफ में बोले पीएम मोदी, जन्म गांधी जयंती को और घूसों के लिए फेमस हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लवलीना बोरगोहेन की जमकर तारीफ की. उन्होंने हल्के अंदाज में यह भी कहा, जन्म गांधी जयंती (2 अक्टूबर) को हुआ है. गांधी जी ने अहिंसा की बात की, जबकि वह अपने घूंसे के लिए प्रसिद्ध हैं. प्रधानमंत्री ने जैसे ही यह बात कही हंसी के ठहाके गूंज गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2021 9:15 AM

भारतीय बॉक्सर लवलीना टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीने में सफल रही. गोल्ड से कुछ कदम पीछे रह गयी लवलीना की देश में जमकर तारीफ हो रही है. उनकी मेहनत ने देश को कास्ंय पदक दिला दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लवलीना बोरगोहेन की जमकर तारीफ की. उन्होंने हल्के अंदाज में यह भी कहा, जन्म गांधी जयंती (2 अक्टूबर) को हुआ है. गांधी जी ने अहिंसा की बात की, जबकि वह अपने घूंसे के लिए प्रसिद्ध हैं. प्रधानमंत्री ने जैसे ही यह बात कही हंसी के ठहाके गूंज गये.

Also Read: Covid 3rd wave : बढ़ रहा है कोरोना वायरस, कितनी खतरनाक होगी तीसरी लहर ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लवलीना से कहा, जीत नाशी शक्ति और प्रतिभा के तप का प्रमाण है. जीत विशेष तौर पर असम और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए गर्व की बात है. लवलीना की उम्र महज 23 साल की है. इस कम उम्र में जीतने वाली तीसरी खिलाड़ी बन गयी है. यही कमाल बॉक्सर विजेंदर और मेरीकॉम कर चुके हैं.

लवलीना ने यह पहला ओलंपिक खेला और इसी में मेडल हासिल कर लिया है. वह दुनिया की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी बुसानेज सुरमेनेली से हारी थीं. लवलीना से अब उम्मीदें बढ़ गयी है देश को अब एक शानदार बॉक्सर मिल गया है जिससे भविष्य में उम्मीद की जा सकती है.

Also Read: Ram Mandir News: 39 महीनें में बनकर तैयार हो जायेगा भव्य राम मंदिर, नींव की ड्राइंग एक हफ्ते में होगी पूरी

भारत ओलंपिक में लगातार प्रयास कर रहा है. कई खेलों में मेडल लेने के बाद भारत अब हॉकी, कुश्ती और जेवलिन थ्रो में मेडल की उम्मीद कर रहा है. भारत ने इन खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत का प्रदर्शन समय के साथ बेहतर हुआ है.

Next Article

Exit mobile version