31.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Asia Cup 2022: एशिया कप में नयी जर्सी के साथ उतरेगी टीम इंडिया, रवींन्द्र जडेजा ने शेयर की तस्वीर

एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी इंतजाम हो चुके हैं. वहीं सबकी नजर 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर है. इसी बीच रवींद्र जडेजा ने भारतीय टीम की एशिया कप की जर्सी में फोटो शेयर किया है.

एशिया कप (Asia Cup 2022) का आगाज 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है. सभी टीमों की तैयारी जोरो पर है. इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी इंतजाम हो चुके हैं. वहीं सबकी नजर 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर है. दोनों टीमों को इस खिताब को जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसी बीच एशिया कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी जारी कर दी गई है. भारतीय टीम के आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टीम की एशिया कप की जर्सी में फोटो शेयर किया है. बता दें कि भारत के अलावा पाक टीम भी अपनी नयी जर्सी में नजर आयेगी.

नई जर्सी में नजर आए रवींद्र जडेजा

भारतीय टीम एशिया कप में नई जर्सी में नजर आएगी. दरअसल, आईसीसी और एसीसी के हर टूर्नामेंट्स में टीमें नई जर्सी में नजर आती हैं. इन जर्सी में टूर्नामेंट का नाम भी लिखा हुआ होता है. रवींद्र जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर टीम इंडिया के एशिया कप के नई जर्सी से पर्दा उठा दिया है. भारतीय टीम की जर्सी नीले रंग की है वहीं टीम के जर्सी में एशिया कप 2022 का लोगो भी दिख रहा है. वहीं इस जर्सी पर तीन स्टार भी बने हुए हैं. बता दें कि भारतीय टीम ने अबतक तीन बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. हालांकि, जडेजा के अलावा किसी भी खिलाड़ी ने नई जर्सी में फोटो या वीडियो नहीं डाला है.

Also Read: Asia Cup 2022: जानें क्यों पाकिस्तानी खिलाडियों के साथ एक होटल में नहीं ठहरे भारतीय खिलाड़ी
पाकिस्तान का भी दिखेगा नया अवतार

भारतीय टीम के अलावा पाकिस्तान टीम ने भी अपनी नई जर्सी की तस्वीर शेयर की है. बाबर आजम के कप्तानी में एशिया कप खेलने वाली पाकिस्तान टीम ने अपनी नई जर्सी की तस्वीर जारी की है. दरअसल, कप्तान बाबर आजम अपनी नई जर्सी में टीम के अन्य खिलाड़ीयों के साथ फोटोशूट के लिए पहुंचे थे. आपको बता दें कि एशिया कप में 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें