एशिया कप 2022 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम बुधवार को हांगकांग के सामने है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल, भुवनेश्वर कुमार टी20 क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. वे इस उपलब्धि से सिर्फ तीन विकेट दूर हैं. बता दें कि भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चार ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाये थे.
चहल को पछाड़ बनेंगे नबंर वन
भुवनेश्वर अपने टीम के साथी युजवेंद्र चहल को पछाड़कर खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. भुवनेश्वर ने अब तक 74 मैचों में 77 विकेट लिए हैं, जबकि चहल ने 63 टी20 मैचों में 79 विकेट लिए हैं. 32 वर्षीय ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के भारत के शुरुआती मैच में 26 रन देकर चार विकेट झटके थे.
सुपर 4 में जगह पक्की करना चाहेगी टीम इंडिया
भारत और हांगकांग के बीच आज ग्रुप चरण का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगी. टीम इंडिया के टॉप तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है. वहीं इस मैच को जीत कर टीम इंडिया सुपर 4 में जगह पक्की करना चाहेगी. इससे पहले रविवार को भारत ने पांकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया था.
भारत प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
हांगकांग प्लेइंग XI
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर